सफलता के लिए निरंतरता, अनुशासन एवं दृढ़ प्रतिबद्धता जरुरी : डॉ. कन्हैया पटेल
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
कानपुर, 12 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के कंपनी बाग़ स्थित चन्द्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आयोजित दीक्षारम्भ कार्यक्रम के दूसरे दिन ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायी सत्रों के साथ सम्पन्न हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र व अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विजय यादव उपस्थित हुए।
मुख्य वक्ता डॉ. विजय यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कृषि शिक्षा, अनुसंधान एवं विस्तार कार्यों के क्षेत्र में विश्वविद्यालय की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए व्यक्तित्व विकास के महत्व को रेखांकित करते हुए छात्रों से आत्मविश्वास, अनुशासन व संवाद कौशल विकसित करने की अपील की, जिससे वे अपने शैक्षणिक एवं व्यावसायिक जीवन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कृषि एवं सहवर्ती क्षेत्रों में उपलब्ध विभिन्न करियर अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने पारंपरिक कृषि से वर्तमान आधुनिक कृषि तक के विकास की चर्चा करते हुए छात्रों से अपना अनुभव साझा किया।
कानपुर प्राणी उद्यान के आईएफएस निदेशक डॉ. कन्हैया पटेल ने प्रेरणादायी व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा की तैयारी, सिविल सेवाओं की भूमिका, वन्य जीव एवं वन संरक्षण पर विस्तार से चर्चा की।
डॉ. पटेल ने विद्यार्थियों को अध्ययन में निरंतरता, अनुशासन और दृढ़ प्रतिबद्धता बनाए रखने की प्रेरणा दी। साथ ही उन्होंने स्पष्ट लक्ष्य निर्धारण, मजबूत कार्य संस्कृति विकसित करने व विश्वविद्यालय के संसाधनों का सदुपयोग कर सार्वजनिक सेवा में सफल करियर निर्माण की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य नवागंतुक विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण तथा उनके सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक मूल्यों से परिचित कराना है। छात्रों ने इन संवादात्मक सत्रों में उत्साहपूर्वक भाग लिया ।
दीक्षारम्भ कार्यक्रम 26 दिसंबर तक जारी रहेगा, जिसमें विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को शैक्षणिक, व्यावसायिक एवं व्यक्तित्व विकास से संबंधित विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद



