दहेज में पांच लाख और बुलेट बाइक की मांग पूरी न होने पर तोड़ा रिश्ता
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
मुरादाबाद, 05 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद के थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र में दहेज में पांच लाख और बुलेट बाइक देने में असमर्थता जताने पर मंगेतर ने मंगनी के बाद शादी से मना कर दिया। रिश्ता टूटने के बाद युवती के पिता की तहरीर पर थाना बिलारी थाने में उसके मंगेतर और बिचौलिया समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
बिलारी के सैदनगर नया गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता दिल्ली के गीता कॉलोनी के मोहल्ला झील स्कूटर मार्केट निवासी पवन के साथ तय किया था। बीते 1 दिसंबर को सगाई की रश्म हुई, जिसमें 51 हजार रुपये नकद और सोने की अंगूठी दहेज स्वरूप दी थी।
पीड़ित के अनुसार, दिए गए सामान से बेटी का मंगेतर पवन, उसकी मां, पिता बाबूराम व बहन राधिका और बिचौलिया जयराम खुश नहीं थे। सभी शादी करने के लिए दहेज में पांच लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग कर दिए। पीड़ित के अनुसार, उसने इतना अधिक दहेज दे पाने में असमर्थता जताई तो आरोपियों ने जलील करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं शादी करने से भी साफ मना कर दिया और रिश्ता तोड़ लिया।
प्रकरण में सीओ बिलारी अशोक सिंह ने साेमवार काे बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर बिलारी थाने में उसकी बेटी के मंगेतर पवन, उसकी मां, पिता बाबूराम, बहन राधिका और बिचौलिया जयराम के खिलाफ दहेज अधिनियम के तहत सोमवार को केस दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



