महाकाल मंदिर तक वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू हुई ई-वाहन सेवा
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
दार्जिलिंग, 12 दिसंबर (हि. स.)। दार्जिलिंग के ऐतिहासिक महाकाल मंदिर में अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन सेवा शुरू कर दी गई है। कुछ दिन पहले दार्जिलिंग दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वरिष्ठ पर्यटकों की सुविधा के लिए इस सेवा की घोषणा की थी, जिसे अब औपचारिक रूप से यह सेवा शुक्रवार लागू किया गया है।
दार्जिलिंग में गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन (जीटीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनित थापा ने मॉल फेस्टिवल के दौरान महाकाल मंदिर कमेटी को इलेक्ट्रिक गाड़ी की चाबी सौंपी।
इस सेवा के शुरू होने से अब वरिष्ठ पर्यटक बिना किसी परेशानी के पहाड़ की ऊंचाई पर स्थित महाकाल मंदिर तक पहुंच सकेंगे। नई सुविधा को लेकर पर्यटकों में खुशी देखी जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



