कैथल, 01 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा सरकार की जनहितैषी पहल के तहत गुरुवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला प्रशासन की ओर से समाधान शिविर का आयोजन किया गया। डीसी के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आमजन की समस्याएं सुनीं। शिविर का उद्देश्य नागरिकों की शिकायतों का एक ही स्थान पर त्वरित समाधान करना रहा।
शिविर के दौरान अलग-अलग विभागों से संबंधित अनेक शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। जिन समस्याओं का तुरंत निपटारा संभव नहीं हो सका, उनके लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए समय सीमा निर्धारित की गई। डीसी अपराजिता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन शिकायतों को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुना जाए और उनका प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसेवा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शिविर में पहुंचे ग्रामीणों और शहरवासियों ने समाधान शिविर की व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि इससे प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित हो रहा है। इस अवसर पर सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीएसपी सुशील प्रकाश, डीआरओ चंद्रमोहन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे



