आग लगने से चार आवासीय मकान राख, 6 व्यक्तियों की मौत :उपायुक्त सिरमौर
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
नाहन, 15 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने बुधवार बीती रात सिरमौर के तहसील नौहराधार के अंतर्गत गांव तलांगना (घण्डूरी) में घटित हुई आगजनी की घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ संवेदना प्रकट की और घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में आग लगने से चार आवासीय मकान पूर्णतः जल गए है जिसमें कुल 7 लोग प्रभावित हुए, जिनमें से 6 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा एक घायल व्यक्ति उपचाराधीन है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को 25 हजार प्रति व्यक्ति की तत्कालिक राहत राशि प्रदान की गई है।
उन्होंने बताया कि नरेश कुमार पुत्र दूर्गा राम निवासी गांव व डा0 टपरोली तह0 नौहराधार जिला सिरमौर उम्र 50 साल, तृप्ता देवी पत्नि नरेश कुमार निवासी गांव व डा0 टपरोली तह0 नौहराधार जिला सिरमौर उम्र 44 साल, कविता पत्नि लोकेन्द्र निवासी गांव कुमड़ा डा0 जिकनी पुल तह0 नेरवा जिला शिमला उम्र 36 साल, कृतिका पुत्री लोकेन्द्र निवासी गांव विजर ड़ा0 देवत तह0 नेरवा जिला शिमला उम्र 13 साल, सारिका पुत्री लोकेन्द्र निवासी गांव विजर ड़ा0 देवत तह0 नेरवा जिला शिमला उम्र 13 साल, कार्तिक पुत्र लोकेन्द्र निवासी गांव विजर ड़ा0 देवत तह0 नेरवा जिला शिमला उम्र 03 साल की जलकर मौत हो गई है व लोकेन्दर पुत्र जोगेन्दर सिंह निवासी गांव विजर ड़ा0 देवत तह0 नेरवा जिला शिमला उम्र 42 साल इस आगजनी में घायल हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर



