जींद : पत्नी व ससुरालियों की धमकी से खफा व्यक्ति ने की आत्महत्या

जींद, 08 जनवरी (हि.स.)। गांव डोहानाखेड़ा में पत्नी तथा सालों की धमकी से परेशान एक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर मृतक की पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मूलत: गांव डोहानाखेड़ा हाल बाबूराम वाली गली नरवाना निवासी राजेश ने बुधवार शाम को संदिग्ध हालात के चलते अपने गांव डोहानाखेड़ा में जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसे उपचार के लिए हिसार के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुच गई और स्थिति का जायजा लिया।

मृतक के बेटे जतिन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता राजेश की शादी वर्ष 2003 में गांव सैंपल रोहतक निवासी पूनम के साथ हुई थी। वर्ष 2008 में उसका पिता नरवाना में खल बिनौले की दुकान चलाता था। परिवार बाबूराम वाली गली में रहता था। इसी बीच उसकी मां के गांव फैरण कलां निवासी विक्रम से अवैध संबध हो गए। उन्होंने दोनों को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन नही माने। जिसके चलते घर मे कलह रहने लगी। लगभग 20 दिन पहले उसकी मां नरवाना में दूसरे मकान में किराये पर रहने चली गई।

जिसके बाद उसके पिता राजेश की हालात खराब हो गई। वह अपने पिता को अपने चाचा के घर गांव डोहानाखेड़ा ले गया। जिसके बाद उसकी मां पूनम, विक्रम, मामा मोहित, गजराज उनके घर पर आए और उसके पिता को धमकी देकर चले गए। जिससे खफा होकर उसके पिता राजेश ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सदर थाना नरवाना पुलिस ने मृतक के बेटे जतिन की शिकायत पर उसकी मां पूनम, विक्रम, मामा मोहित तथा गजराज के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरूवार को सदर थाना नरवाना के जांच अधिकारी सरबिंद्र ने बताया कि मृतक के बेटे ने अपनी मां समेत चार लोगों पर आरोपत लगाते हुए शिकायत दी थी। जिस पर शिकायत में नामजद चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा