जींद, 01 जनवरी (हि.स.)। साइबर थाना पुलिस ने कंपनी में निवेश करने पर अच्छे खासे मुनाफे का झांसा देकर एक व्यक्ति से दो करोड़ साढ़े 53 लाख ठगने पर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुरूवार को जानकारी देते हुए अर्बन एस्टेट निवासी श्रवण ने बताया कि उसने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसने यूटयूब पर एड देखी थी। जिसमें 21 हजार रुपये निवेश करने पर एक सप्ताह में साढ़े चार लाख रुपये मिलने की बात थी। जिस पर उसके पास एक लिंक भेजा गया। बीतचीत के बाद उसने फार्म भर दिया। जिसके बाद उसके पास क्वार्टरों कैपीटल लंदन का फाइनैंस की तरफ से कॉल आई। जिसने अपना नाम अनिल शर्मा बताया। आरोपित ने उसके पास स्कैनर भेजा। जिसके बाद उसने कपंनी को ज्वायन कर लिया। कुछ राशि भेजने के बाद उसकी आईडी बना दी गई। जिसके बाद उसकी आईडी 153 डालर दिखाई दिए और उसे विश्वास हो गया।
जिसके बाद उसने कंपनी में निवेश करना शुरू कर दिया। जिस पर उसने अलग-अलग खातों से दो करोड़ 53 लाख 61 हजार 882 रुपये आरोपितों के खाते में डाल दिए। आरोपितों ने लगभग एक लाख रुपये उसके खाते में वापस डाल दिए। जब उसने राशि निकलवाने की कोशिश की तो आरोपितों ने टैक्स तथा अन्य नाम पर राशि जमा करवाने लगे। जब उसने रुपये वापस मांगे तो आरोपित कुछ समय इंतजार करने की बता करते रहे। आखिरकार आरोपितों ने फोन उठाने भी बंद कर दिए। जिस पर उसे ठगी का अहसास हुआ। साइबर थाना पुलिस ने श्रवण की शिकायत पर अनिल शर्मा, गौरव जैन तथा एक अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा



