झज्जर: रियायती यात्रा पास कड़ाई से लागू करवाने की मांग

झज्जर, 18 जनवरी (हि.स.)। ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन हरियाणा ने राज्य सरकार से वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी करने और राज्य परिवहन प्राधिकरण के परमिट पर चल रही बसों में वरिष्ठ नागरिक, विद्यार्थी और अन्य श्रेणियों के हरियाणा रोडवेज पास होल्डर यात्रियों के लिए सम्मानपूर्वक यात्रा करना सुनिश्चित करने की मांग की है। एआईकेकेएमएस की राज्य कमेटी के सचिव जयकरण दलाल ने रविवार को कहा कि हरियाणा सरकार ने इस वर्ष बुढ़ापा पेंशन नहीं बढ़ाई और न ही प्राइवेट बसों में किराए में मिलने वाली छूट का प्रावधान लागू करवा रही। बुजुर्ग नागरिकों पर इस तरह दोहरी मार पड़ रही है।

किराए को लेकर निजी बसों के परिचालक वरिष्ठ नागरिकों, विद्यार्थियों वह अन्य पास होल्डरों से प्रतिदिन संवेदनहीन व्यवहार करते हैं। पूरे प्रदेश में निजी बस संचालकों द्वारा सरकारी नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाने और बुजुर्गों व छात्र-छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करना तूल पकड़ता जा रहा है। दलाल ने कहा कि इस गंभीर समस्या को लेकर ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन कड़ी निंदा करता है। उन्होंने सरकार से प्रदेश में चलने वाली निजी बसों के परिचालकों द्वारा पास धारकों के साथ संवेदनहीन व्यवहार को तत्काल रोकने और उनसे नियम अनुसार ही किराया लेने का आग्रह करता है।

दलाल ने कहा कि सरकार द्वारा बुजुर्गों को किराए में दी गई 50 प्रतिशत की रियायत को निजी बस परिचालक मानने से साफ इनकार कर रहे हैं और उनसे पूरा किराया वसूला जा रहा है। शिक्षण संस्थानों में जाने वाले छात्र-छात्राओं से पास दिखाने के बाद भी पूरा किराया मांगा जा रहा है। यदि किसी विद्यार्थी या वरिष्ठ नागरिक के पास पूरा किराया देने के लिए पैसे कम होते हैं, या वे आधे किराए का आग्रह करते हैं तो उन्हें बीच रास्ते में ही बस से उतार दिया जाता है, जिससे गंतव्य स्थान तक जाने में संकट खड़ा हो जाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज