कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर फर्जी मतदाताओं की करें पहचान : जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
कानपुर, 02 दिसंबर (हि.स.)। पार्टी कार्यकर्ता घर घर दस्तक देकर बीएलओ के साथ मिलकर डुप्लीकेट और फर्जी मतदाताओं को चिन्हित करें। मतदाताओं से गड़ना प्रपत्र भरवाकर बीएलओ के पास जमा कराएं। लोगों को एसआईआर से संबंधित विस्तार से जानकारी दें ताकि लोगों को मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने में कोई परेशानी न हो। सभी पात्र लोगों को मतदाता सूची से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के साथ ही उन्हें पार्टी से भी जोड़ना है। यह बातें मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष दक्षिण शिवराम सिंह ने कही।
उन्हाेंने बताया कि एसआईआर में मतदाताओं के सामने कई तरह की समस्याएं आ रही है। शिखा तिवारी की शादी केशव नगर निवासी मनीष त्रिपाठी से साल 2007 में हुई थी उनका मायका औरैया है। उनका नाम सन 2007 से मतदाता सूची में शिवाजी इंटर कॉलेज पोलिंग स्टेशन पर दर्ज है लेकिन अब उनके माता पिता का 2003 की मतदाता सूची में इपिक नंबर, विधानसभा, आदि दस्तावेज नहीं मिल रहे हैं।
निवेदिता मिश्रा का मायका लखनऊ है उनकी शादी केशव नगर निवासी आशीष मिश्रा के साथ साल 2007 में हुई थी। उनका नाम भी मतदाता सूची में दर्ज है लेकिन अब माता पिता का 2003 का डिटेल ढूंढे नहीं मिल रहा है।
इसी तरह नूपुर मिश्रा का मायका हरवंश मोहाल में है। इनकी शादी केशव नगर निवासी नवनीत से साल 2008 में हुई थी इनके माता पिता का भी 2003 का डिटेल ढूंढे नहीं मिल रहा है। ये तीन केस तो केवल एक बानगी भर है। ऐसी समस्याएं तमाम महिलाओं के सामने आ रही हैं। इस तरह की तमाम शिकायतें भाजपा दक्षिण जिला कार्यालय में बने वॉर रूम में रोज आ रही हैं।
वॉर रूम से मॉनिटरिंग टीम रोज पार्टी के बीएलए टू से रिपोर्टिंग ले रही है। भाजपा मंडल, विधानसभा और जिला स्तर पर वार रूम से अलग-अलग प्रतिदिन त्रिस्तरी निगरानी कर रही है। इसके जरिए बीएलओ के साथ मिलकर कितने घरों में संपर्क किया गया, कितने लोगों को गणना प्रपत्र बांटे गए, कितने पत्रों के नाम जुड़वाने की कोशिश की, कितने मृत एवं फर्जी मतदाताओं को चिन्हित किया, बूथ पर बीएलओ के साथ कितने कार्यकर्ता निकले। इस तरह के प्रश्न पूंछे जा रहे हैं । वार रूम से एसआईआर की रियल टाइम निगरानी के लिए प्रतिदिन अभियान से जुड़े जिम्मेदार कार्यकर्ताओं की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप



