करेंट अफेयर्स 31 दिसंबर:बांग्लादेश की पहली महिला पीएम खालिदा जिया का निधन; पिनाका रॉकेट की पहली फ्लाइट टेस्टिंग सफल

बांग्लादेश की पहली महिला पीएम खालिदा जिया का निधन हुआ। ओडिशा में पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट की सफल टेस्टिंग हुई। चीन के शिनजियांग क्षेत्र में दुनिया की सबसे लंबी दूरी का एक्सप्रेसवे टनल शुरू हुआ। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. ओडिशा में पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट की सफल टेस्टिंग 30 दिसंबर को ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट (LRGR-120) की पहली सफल फ्लाइट टेस्टिंग की। उड़ान के दौरान रॉकेट ने सभी तय इन-फ्लाइट मैन्युवर सफलतापूर्वक पूरे किए और निर्धारित लक्ष्य पर सटीक वार किया। 2. 79 हजार करोड़ के सैन्य उपकरणों को मंजूरी मिली रक्षा मंत्रालय ने 30 दिसंबर को 79 हजार करोड़ के सैन्य उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी। 3. नई दिल्ली में लुप्तप्राय पक्षी संरक्षण की बैठक को मंजूरी केंद्र सरकार ने 30 दिसंबर को गंगा के तराई वाले क्षेत्रों में लुप्तप्राय पक्षी प्रजातियों के संरक्षण के लिए एक नई परियोजना को मंजूरी दी। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 4. बांग्लादेश की पहली महिला पीएम खालिदा का निधन बांग्लादेश की पहली महिला पीएम और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख खालिदा जिया का 30 दिसंबर को निधन हो गया। वे 80 साल की थीं और लंबे समय से बीमार थीं। 5. चीन के शिनजियांग में दुनिया का सबसे बड़ा टनल शुरू चीन के शिनजियांग क्षेत्र में दुनिया की सबसे लंबी दूरी का एक्सप्रेसवे टनल शुरू हो गई है। ये टनल 22.13 किमी लंबा है। खेल (SPORT) 6. नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में नीरू ढांडा ने गोल्ड जीता 29 दिसंबर को नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के फीमेल ट्रैप कॉम्पिटिशन में मध्यप्रदेश की नीरू ढांडा ने गोल्ड मेडल जीता। आज का इतिहास (TODAY'S HISTORY) 31 दिसंबर का इतिहास: ------------- ये खबर भी पढ़ें...... करेंट अफेयर्स 30 दिसंबर:फिल्ममेकर एस कृष्णास्वामी का निधन; मैग्नस कार्लसन ने वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप जीती राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ओल चिकी लिपि के शताब्दी समारोह में शामिल हुईं। फ्रेंच एक्ट्रेस ब्रिगिट बार्डोट का निधन हुआ। एक्टर थलापति विजय ने एक्टिंग करियर से संन्यास किया। नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने 6वां वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप खिताब जीता। पूरी खबर पढ़ें....