धर्मशाला कॉलेज छात्रा मौत में मामले में मेडिकल बोर्ड का गठन, टांडा के पांच डॉक्टर करेंगे जांच

धर्मशाला, 08 जनवरी (हि.स.)। धर्मशाला कॉलेज की छात्रा के मौत मामले में मृत छात्रा की मैडिकल हिस्ट्री की गहन जांच करने को मैडिकल बोर्ड का गठन कर लिया गया है। इस मैडिकल बोर्ड में टांडा मेडिकल कॉलेज के पांच डॉक्टरों की टीम गठित की गई है। यह टीम छात्रा की मैडिकल हिस्ट्री के दस्तावेजों की जांच पड़ताल करने के बाद अपनी राय की एक रिपोर्ट तैयार करके सौंपेगी। मामले को लेकर गठित इस मैडिकल बोर्ड की रिपोर्ट इस मामले को लेकर काफी अहम कड़ी मानी जा रही है।

जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा छात्रा के ईलाज से संबंधित सारे रिकॉर्ड के दस्तावेज इस मैडिकल बोर्ड को सौंप दी गई है। उधर एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि मैडिकल बोर्ड के गठन के साथ ही छात्रा के ईलाज से संबंधित सारे अस्पतालों का रिकॉर्ड बोर्ड को सौंप दिया गया है। जबकि मामले को लेकर हर पहलू की जांच की जा रही है।

जांच-पड़ताल के बाद वापिस लौटी यू.जी.सी. की टीम

छात्रा के मामले की जांच को लेकर यू.जी.सी. द्वारा गठित पांच सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी अपनी जांच से संबंधित पहलूओं को एकत्रित करते हुए वीरवार दोपहर बाद वापिस लौट गई है। जबकि अब यह टीम अपनी जांच के पहलूओं की तैयार रिपोर्ट यू.जी.सी. को सौंपेगी। जबकि उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा गठित फैक्ट फाइंडिंग कमेटी द्वारा वीरवार देरशाम तक मामले की जांच पड़ताल का कार्य जारी रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया