(अपडेट) धौलपुर कलेक्ट्रेट को बम से उडाने की धमकी, जांच के बाद झूठी निकली

धौलपुर कलेक्ट्रेट को बम से उडाने की धमकी,जांच के बाद झूठी निकली

धौलपुर, 23 दिसंबर (हि.स.)। पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिला कलक्ट्रेट को बम से उडाने की धमकी मिली। मंगलवार सुबह जिला कलक्टर के मेल आईडी पर मिली धमकी के बाद में एहतिहातन कलक्ट्रेट को खाली कराया गया। धमकी के बाद में पुलिस ने पूरे इलाके को सुरक्षा की दृष्टि से सेनिटाइज कराने के लिए बम एवं डॉग स्क्वाड को बुलाया। लेकिन दिनभर चले तलाशी अभियान के बाद में कलक्ट्रेट परिसर में कोई भी अवांछित एवं आपत्तिजनक वस्तु अथवा बम नहीं मिला। इसके बाद में पुलिस एवं प्रशासन ने राहत की सांस ली है। इस संबंध में धमकी भरा मेल भेजने वाले श्ख्स के विरुद्व प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह जिला कलक्टर के मेल आईडी पर जिला कलक्ट्रेट को बम से उडाने का धमकी भरा मेल आया। इसके बाद में प्रशासन एवं पुलिस के हलकों में हडकंप मच गया। सुबह जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी कोर्ट डे के चलते अदालत गए थे। उन्होंने अदालत से ही एसपी विकास सांगवान को इस संबंध में सूचना देते हुए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद में एसपी विकास सांगवान ने पुलिस ने अन्य अधिकारियों के साथ में खुद मोर्चा संभाला। इस धमकी के बाद पुलिस प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गया और पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करा लिया गया। इसके बाद में जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी भी कलक्ट्रेट पंहुचे तथा एसपी समेत अन्य आला अधिकारियों के साथ में तलाशी अभियान का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को आगामी आदेश तक वर्क फ्राम होम करने को भी कहा। इसके साथ ही कलक्ट्रेट परिसर में ही स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय,सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय,अटल सेवा केन्द्र,आईटी केन्द्र एवं उप जिला कलक्टर कार्यालयों को भी तुरंत खाली कराया गया।

एसपी विकास सांगवान ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढे दस बजे जिला कलक्टर के मेल आईडी पर धमकी भरा मेल आया था। धमकी भरे ई-मेल में दोपहर 12 बजे के बाद कभी भी कलक्ट्रेट को बम से उडाने की धमकी दी गई। धमकी भरे मेल के बाद में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भरतपुर से एक डॉग स्क्वायड टीम को जांच के लिए बुलाया गया। इसके साथ ही बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया। भरतपुर से आई टीम ने पूरे दिन लगातार कलक्ट्रेट परिसर में विभिन्न कार्यालयों,आसपास के क्षेत्र तथा खाली पडे स्थान पर सघन तलाशी अभियान चलाया। इसके बाद में टीम ने देर शाम को पुलिस एवं प्रशासन को क्लीन संबंधी सर्टिफिकेट दिया। इसके बाद में पुलिस एवं प्रशासन ने राहत की सांस ली है। एसपी सांगवान ने बताया कि कलेक्ट्रेट में डीएम की आधिकारिक ई-मेल पर धमकी भारी ईमेल आया था, जो रमेश के नाम से दिया गया। इस संबंध में थाना कोतवाली धौलपुर में प्रकरण दर्ज कर धमकी भरे ई-मेल के सोर्स और उसके भेजने वाले व्यक्ति के सम्बन्ध में गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। विभिन्न टीमों की जांच पड़ताल के बाद कलेक्ट्रेट परिसर धौलपुर पूरी तरह से सुरक्षित है। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को भी कड़ा किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप