धौलपुर के रविकांत हत्याकांड का खुलासा,आरोपी शाहरुख खान गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
धौलपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस ने धौलपुर के रविकांत हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी शाहरुख खान को गिरफ्तार किया है। मृतक रविकांत की पत्नी रजनी ने अपने कथित प्रेमी शाहरुख खान के साथ आपराधिक षडयंत्र रचकर अपने पति की हत्या कराई है। आरोपी शाहरुख खान तथा रजनी बीते करीब छह महीने से रविकांत को रास्ते से हटाने की फिराक में थे तथा चार दिन पूर्व हत्याकांड को अंजाम दिया गया। इसके बाद में दो दिन पूर्व शेरगड किला इलाके में रविकांत का शव मिला था।
सीओ सिटी कृष्णराज जांगिड ने बताया कि धौलपुर के रविकांत हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने शाहरुंख खान पुत्र मुम्तियाज निवासी पुलिस थाने के पीछे गर्ग कॉलोनी सैपउ जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया है। जांगिड ने बताया कि दो दिन पूर्व 29 दिसंबर को कोतवाली पुलिस को आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे स्थित शेरगढ़ किले के पास एक युवक की लाश पडे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद में मौके पर पंहुची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतक युवक की पहचान रविकांत पुत्र सोवरन सिंह ठाकुर उम्र करीब 33 साल निवासी दौनारी थाना सैपउ जिला धौलपुर के रूप में हुई। इस संबंध में मृतक के चचेरे भाई संजय ठाकुर ने बताया कि मृतक रविकांत 27 दिसंबर को सुबह करीब 10.30 बजे के लगभग घर से निकला था तथा दूसरे दिन तक वापस नहीं लौटने पर सैपउ थाने में उसकी गुमशुदगी की रपट दर्ज कराई गई थी।
मृतक के भाई संजय ठाकुर के मुताबिक रविकांत की खोजबीन में लगे परिजनों को रविकांत की लाश शेरगढ किले के पास एक खाई में पडी मिली थी। परिजनों के हवाले से सीओ सिटी ने बताया कि मृतक रविकांत की पत्नी रजनी का प्रेम प्रसंग सैपउ निवासी शाहरुख खान के साथ चल रहा था। मृतक रविकांत धौलपुर से बाहर रहकर मार्बल का काम करता था। जब भी रविकांत घर आता,तो वह इस मामले में रजनी को टोकता था। सैपउ निवासी युवक शाहरुख खान के प्रेम प्रसंग में पडी रजनी को रविकांत का रोकना-टोकना पसंद नहीं था। इसके बाद में रजनी ने अपने प्रेमी शाहरुख खान के साथ मिलकर रविकांत को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और शाहरुख खान ने रविकांत को धौलपुर में शेरगढ किले पर ले जाकर पत्थरों से सिर कुचल कर रविकांत की हत्या कर दी। हत्या करने से पूर्व आरोपी शाहरुख खान ने रविकांत को शराब भी पिलाई। अपने अपराध को छिपाने के लिए शाहरुख खान ने लाश को शेरगढ किले के पास में ही गहरी खाई में फेंक दिया। इस संबंध में कोतवाली थाना पर प्रकरण संख्या 711/2025 धारा 103 (1) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान किया। परिजनों की आशंका तथा मानवीय एवं तकनीकी इनपुट के आधार पर पुलिस ने शाहरुंख खान पुत्र मुम्तियाज निवासी पुलिस थाने के पीछे गर्ग कॉलोनी सैपउ जिला धौलपुर को डिटेन कर कडाई से पूछताछ की,तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इस संबंध में आरोपी शाहरुख खान से मृतक की पत्नी रजनी सहित अन्य आरोपियों की संप्लितता के सम्बध में गहनता से पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप



