हरियाणा कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक राजीव मिश्रा को काम में लापरवाही के आरोप में सस्पेंड किया गया है। सूत्रों के अनुसार, कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल ने यह कार्रवाई फसल बीमा क्लेम मामले में लापरवाही के चलते की है। राजीव मिश्रा पिछले काफी समय से फसल बीमा के मामले देख रहे थे। अब विभाग की ओर से बीमा क्लेम से संबंधित मामले किसी अन्य अफसर को दिए जा सकते हैं। काबिलेगौर है कि किसान लगातार यह मांग करते रहे हैं कि वे फसल बीमा तो करा लेते हैं, लेकिन बीमा का क्लेम समय पर नहीं मिलता या अटका रहता है। भिवानी-चरखी दादरी जिले के किसानों का 2023 की खरीफ फसल का बीमा क्लेम अब तक नहीं मिला है। ऐसे में इस मामले में अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है।



