जेल में मजीठिया को मरवाने की साजिश के आरोप:शिअद बोला- कुछ हुआ तो CM जिम्मेदार, गुरु ग्रंथ साहिब गुमशुदगी की आड़ में सुखबीर को घेरने का प्रयास
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
शिरोमणि अकाली दल की नेताओं ने यहां दावा किया है कि सरकार बिक्रम सिंह मजीठिया को जेल में ही खतम करवा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो अकाली दल चुप नहीं बैठेगा। सरकार की तरफ से इसी मंशा से ही नाभा जेल प्रबंधन को इसके लिए लिखा है। एक पत्र सामने आया है, जिसमें लिखा गया है कि केंद्रीय एजेंसियों के अनुसार उनकी सुरक्षा को खतरा है। जबकि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में मजीठिया द्वारा लगाई याचिका के दौरान सरकार ने ही कहा था कि उन्हें कोई खतरा नहीं है। अगर जेल में बिक्रम सिंह मजीठिया को कुछ भी हाेता है तो इसके बाद सरकार ने यही कहना है कि किसी दूसरे कैदी ने हमला किया है। इस लिए उनकी जेल में सुरक्षा को और बढ़ाया जाए। शिअद नेताओं महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल और दलजीत सिंह चीमा ने कहा है कि पंजाब सरकार उन अकाली नेताओं को निशाना बना रही है। जो सरकार के समक्ष पंजाब के मुद्दे उठाते हैं। अकाली नेताओं ने यह भी आरोप लगाया है कि 328 श्री गुरु ग्रंथ साहिब की गुमशुदगी जांच की आड़ में सुखबीर सिंह बादल को घेरने का प्रयास किया जा रहा है। वकीलों के यहां छापा साजिश का हिस्सा लुधियाना और बठिंडा में इनकम टैक्स वकीलों के यहां छापेमारी इसी साजिश का ही हिस्सा है। सरकार सुखबीर सिंह बादल की बेनामी जायदाद और ट्रांजैक्शन को ढूंढ रही है। सरकार की हर मंशा को शिरोमणि अकाली दल भली भांत जानता है और हर साजिश का जवाब पार्टी की तरफ से समय समय पर दिया जाएगा।



