गवर्नमेंट आर्ट गैलरी सेक्टर-10 में शुक्रवार को सरी ट्राईसिटी स्कूल आर्ट टीचर्स एग्जीबिशन एंड अवॉर्ड्स शुरू हुई। इसे चंडीगढ़ ललित कला अकादमी की ओर से आयोजित किया गया। इसमें 46 आर्ट टीचर्स और चार इनवाइटिड आर्टिस्ट ने हिस्सा लिया। इसका उद्घाटन निशांत यादव, जिला आयुक्त, चंडीगढ़ ने किया। प्रदर्शनी में 60 से ज्यादा आर्टवर्क डिसप्ले किए गए। इसमें पेंटिंग और स्कल्प्चर शामिल रहे। प्रदर्शनी में आर्टिस्ट के कार्य को प्रो. प्रेम सिंह और सुशांता गुहा की ज्यूरी ने अवॉर्ड के लिए चुना। इसमें रॉबिन सिंह, प्रभजोत सोंध, दानिश खान, सुनैना और जगदीप जॉली को 25 हजार और दलविंदर सिंह और कंचन वर्मा को 10 हजार रुपए सम्मान राशि के रूप में दिए गए। मनप्रीत कौर की पेंटिंग को ज्यूरी ने रिकमंडेशन अवॉर्ड दिया। कब तक- 23 जनवरी|एंट्री - फ्री कुम्हार के हाथ कैनवास पर आर्टवर्क मुद्रा कुम्हार के हाथों के एक्सप्रेशन हैं। मैं खुद कुम्हार परिवार से हूं। बचपन से ही चिकनी मिट्टी से बर्तन बनते देखे हैं। ऐसे में कैनवास पर उन कुम्हारों के हाथों की मुद्राओं को दिखाना चाहता था। इसे क्ले से बनाया है, जिसके लिए क्ले को बाइंडर नुमा कैमिकल से मिलाकर इसे स्टीकी बनाया ताकी ये कैनवास पर चिपक सके। क्ले को पकाकर डार्क टेक्सचर भी निकाला। - मंजीत सिंह }निशांत कुमार यादव, जिला आयुक्त, चंडीगढ़ आर्टवर्क देखते हुए। खाने के डिब्बों ने बांधे घर के द्वार मिक्स मीडिया स्टाइल में बने इस आर्टवर्क को लाइट बियॉन्ड लेबर का नाम दिया। इसमें लकड़ी के दरवाजे को डिजाइन कर, इसकी कुंडी को डिब्बों से बांधा है। साथ ही इस दरवाजे को थ्रीडी लुक देते हुए अंदर से इसे तराशा भी है। यह आर्टवर्क एक मजदूर के घर से बाहर रोटी रोजी के इंतजाम और खुद के घर से बाहर रहने के दर्द को झलकाता है, जो इसे कमाने घर से बाहर रहता है। - करन शर्मा



