चंडीगढ़ में बम की सूचना, एलांते मॉल सील::मौके पर बम स्क्वायड, पहुंचे पुलिस के सीनियर अधिकारी, मॉक ड्रिल कर जांची सुरक्षा
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
चंडीगढ़ में सोमवार को एलांते मॉल, इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में बम होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस के सीनियर अधिकारी, बम स्क्वायड और ऑपरेशन सेल की टीमें मौके पर पहुंच गईं। बाद में पता चला कि यह पूरी कार्रवाई 26 जनवरी के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के तहत की गई मॉक ड्रिल थी। चंडीगढ़ पुलिस की ऑपरेशन सेल ने यह मॉक ड्रिल आयोजित की थी। इसका उद्देश्य गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों, आपसी तालमेल और त्वरित कार्रवाई की क्षमता को परखना था, ताकि किसी भी शरारती तत्व की गतिविधियों पर पुलिस पूरी तरह अलर्ट रहे। बम की सूचना मिलते ही मॉल खाली कराया बम की सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत एलांते मॉल को चारों तरफ से घेर लिया और कमांडो की मदद से मॉल को खाली कराया गया। ऑपरेशन सेल की टीम, बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड ने पूरे मॉल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। करीब एक घंटे तक चली तलाशी के दौरान मॉल के एंट्री प्वाइंट से एक डमी बम बरामद किया गया। डमी बम को सुरक्षित तरीके से किया गया डिस्पोज इस पूरे ऑपरेशन की गवाही ऑपरेशन सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर जसपाल सिंह कर रहे थे। मौके पर डीएसपी चरणजीत सिंह और एरिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतनाम सिंह भी मौजूद रहे और उन्होंने पूरी कार्रवाई की निगरानी की। सूचना मिलते ही क्विक रिएक्शन टीम, पीसीआर वाहन, डायल-112, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस, मोबाइल फोरेंसिक टीम, जीएमएसएच-16 और पुलिस अस्पताल सेक्टर-26 की एम्बुलेंस भी तुरंत मौके पर पहुंच गईं। पूरे मॉल की तलाशी के बाद कोई अन्य संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बरामद डमी बम को सैंड बैग ट्रक में पायलट और एस्कॉर्ट पीसीआर वाहनों के साथ पुलिस लाइन सेक्टर-26 के खुले मैदान में ले जाया गया, जहां उसे सुरक्षित तरीके से डिस्पोज किया गया।



