चंडीगढ़ बिल्डर सधाना के घर के बाहर फायरिंग:5–6 राउंड चलाए, पंजाब से मिले 5 गनमैन, गैंगस्टर एंगल से भी कर रही पुलिस जांच

चंडीगढ़ सेक्टर-21 में रहने वाले बिल्डर अंकित सधाना के घर के बाहर फायरिंग का मामला सामने आया है। शुरुआती जांच में घर के बाहर 5 से 6 राउंड फायर किए जाने की पुष्टि हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस स्टेशन-19 की टीम, फोरेंसिक टीम और पुलिस स्टेशन 19 प्रभारी इंस्पेक्टर सरिता राय भी मौके पर पहुंचीं और घर के अंदर व बाहर से सबूत जुटाए गए। चंडीगढ़ पुलिस ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच तेज कर दी है। गनमैनों से भी पूछताछ की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही फायरिंग के पीछे की असली वजह साफ हो पाएगी। पुलिस इस मामले को गैंगस्टर एंगल से भी जांच रही है। आशंका जताई जा रही है कि कहीं यह फायरिंग फिरौती मांगने के दबाव में तो नहीं की गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अंकित सुधन एक बड़ा बिल्डर है और मोहाली के साथ-साथ हरियाणा में भी उसके कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। सुबह देखे गोली के खोल पुलिस को दी शिकायत में अंकित सधाना ने बताया कि उन्हें रात में फायरिंग की जानकारी नहीं थी। सुबह उठने पर जब उन्होंने घर के बाहर गोली के खाली खोल पड़े देखे, तब उन्हें घटना का पता चला। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।अंकित का कहना है कि रात के समय उन्हें किसी फायरिंग की आवाज नहीं सुनाई दी और उन्हें लगा कि शायद कोई पटाखे जला रहा होगा। पुलिस को जांच के दौरान यह भी पता चला कि फायरिंग करने वालों ने अंकित के घर के बाहर एक चिट्ठी भी फेंकी है। पुलिस उस चिट्ठी की भी गहराई से जांच कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चिट्ठी में क्या लिखा है और उसका मकसद क्या था। पंजाब पुलिस से मिले 5 गनमैन पुलिस जांच में सामने आया है कि अंकित सुधन को पंजाब पुलिस की ओर से 5 गनमैन सुरक्षा में मिले हुए हैं, इसके बावजूद रात के समय घर के बाहर फायरिंग कैसे हो गई और किसी को भनक तक नहीं लगी।चंडीगढ़ पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि घटना के समय गनमैन कहां थे, क्या वे सरकारी सुरक्षा ड्यूटी पर मौजूद थे या नहीं, और सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक तो नहीं हुई।