चंडीगढ़ डंपिंग ग्रांउड का कूडा गिराया जा रहा पंजाब:5 टिप्पर पुलिस ने पकड़े, आप और कांग्रेस ने बोला बीजेपी पर हमला,रात के अंधेरे में चल रहा काम

चंडीगढ़ के डड्डूमाजरा डंपिंग ग्राउंड से रात के समय कूड़ा चोरी कर उसे पंजाब के न्यू चंडीगढ़ इलाके में गिराए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि देर रात डंपिंग ग्राउंड से कूड़ा उठाकर दर्जनों गाड़ियों में भरकर पंजाब ले जाया जा रहा था। शुक्रवार देर रात मुल्लापुर थाना पुलिस ने इस मामले में 5 टिप्पर गाड़ियां जब्त की हैं। इस पूरे मामले की शिकायत आम आदमी पार्टी के चंडीगढ़ सह प्रभारी डॉ. एसएस आहलूवालिया ने पुलिस को दी थी। शिकायत के बाद चंडीगढ़ में मेयर चुनाव से पहले सियासत भी तेज हो गई है। शनिवार को चंडीगढ़ नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर जसवीर सिंह बंटी, डिप्टी मेयर तरुण मेहता, आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रेमलता और धनास मिल्क कॉलोनी निवासी कुलजीत मौके पर पहुंचे। यहां नेताओं ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि यह पूरा खेल आपसी मिलीभगत से किया जा रहा है। मामले ने अब प्रशासनिक स्तर के साथ-साथ राजनीतिक रंग भी ले लिया है। पंजाब में खड्डों में डालकर ऊपर मिट्टी डालने का आरोप आम आदमी पार्टी के चंडीगढ़ सह प्रभारी डॉ. एसएस आहलूवालिया बोले शुक्रवार रात 12 बजे के बाद गुप्त तरीके से डड्डूमाजरा डंपिंग ग्राउंड से कूड़े की गाड़ियां भरी जा रही थीं। अनुमान है कि ऐसी 20 से अधिक गाड़ियां पंजाब की ओर गईं, जहां कूड़ा गिराया जा रहा था। यह मामला दिखाता है कि चंडीगढ़ में किस तरह से धांधली हो रही है और जनता से खिलवाड़ किया जा रहा है। आरोप है कि चंडीगढ़ की गंदगी पंजाब में खड्डों में डाली जा रही है और ऊपर से मिट्टी डाल दी जाती है। उन्होंने सवाल उठाया कि इसमें किसकी मिलीभगत है, कोई राजनेता, ठेकेदार या नगर निगम के अधिकारी। सभी के चेहरे बेनकाब होने चाहिए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात पहले ही मुल्लापुर पुलिस स्टेशन को सूचना दे दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 टिपर अपने कब्जे में ले लिए। मामले में यह जांच की जा रही है कि किसके आदेश पर और कैसे डंपिंग ग्राउंड का कूड़ा देर रात उठाकर पंजाब के न्यू चंडीगढ़ में गिराया जा रहा था।