चंडीगढ़ में गैंगस्टरों का एनकाउंटर:एक के पैर में गोली लगी, केमिस्ट शॉप पर फायरिंग केस का है मुख्य आरोपी

चंडीगढ़ के सेक्टर 32 में केमिस्ट शॉप पर फायरिंग मामले में पुलिस ने आरोपी गैंगस्टरों का एनकाउंटर किया है।पुलिस एक्शन में एक गैंगस्टर के पैर में गोली लगी है। घायल फायरिंग मामले का मुख्य आरोपी है। यह गैंगस्टर सपा गैंग के साथ काम करता था, जिसने कुछ दिन पहले व्यापारी को धमकी भी दी थी। बता दें कि आरोपी तीन गैंगस्टर गाड़ी में सवार थे, जिनमें राहुल और रिकी दोनों के गोली लगी है तीसरा गाड़ी चला रहा था। पता चला है कि जालंधर में जो फायरिंग हुई थी वो भी इन्होंने ही की थी। आज चंडीगढ़ में एक टैक्सी स्टैंड वाले पर फायरिंग करनी थी। उससे 50 लाख रुपए की मांग की थी, उसी पर फायरिंग करने के लिए यह चंडीगढ़ में आए थे। खबर लगातार अपडेट कर रहे हैं...