चंडीगढ़ में दिनदहाड़े घर में चोरी:सोने-चांदी के लाखों के गहने चोरी, पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद, कैप से छिपा रखा था चेहरा

चंडीगढ़ के मनीमाजरा इलाके में दिनदहाड़े चोरी की एक और बड़ी वारदात सामने आई है। पिपली वाला टाउन की आरे वाली गली में एक घर में शुक्रवार को एक चोर ने बेखौफ होकर लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए। चोर ने मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे को निशाना बनाया और अलमारी में रखे कीमती जेवरात लेकर फरार हो गया। घर के मालिक जगतार सिंह ने बताया कि चोर अलमारी से सोने की अंगूठी, इयररिंग्स, चांदी की पाजेब और चेन चुराकर ले गया। घटना के समय मकान के भीतर मिस्त्री काम कर रहे थे, जबकि किराएदार की पत्नी छत पर कपड़े उतार रही थी। इसी दौरान चोर मौका देखकर घर में दाखिल हुआ और चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी चोरी कैद हो गई है। फुटेज में चोर घर के अंदर घुसते और कुछ समय बाद बाहर निकलते हुए साफ दिखाई दे रहा है। चोर ने अपने सिर पर कैप ले रखी थी, जिससे उसने अपना चेहरा छिपा रखा था ताकि उसका चेहरा सीसीटीवी में न आ सके। इससे पता चलता है कि चोर को पहले से मालूम था कि घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इसी कारण चोर जब आया तो घर का दरवाजा पहले से खुला था। चोर दरवाजे के अंदर आया और फिर बाहर चला गया। इसके बाद बाहर खड़ा होकर कुछ देर इंतजार किया और फिर दोबारा घर के अंदर गया। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर फरार हो गया। जिस तरह से चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, उससे लगता है कि चोर को घर की पूरी जानकारी पहले से थी और उसने पहले से रैकी की हुई थी। चेहरे की पहचान करने में जुटी पुलिस सूचना मिलने के बाद मनीमाजरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने में जुटी हुई है। इसके अलावा पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है, ताकि पता चल सके कि चोर अकेला था या उसके अन्य साथी पहले से दूर खड़े होकर उसका इंतजार कर रहे थे। पुलिस की टीमें लोगों से भी पूछताछ कर रही हैं। वहीं स्थानीय व्यापारियों और लोगों का कहना है कि इलाके में कोई शातिर गिरोह सक्रिय है, जो रोजाना किसी न किसी घर या दुकान को निशाना बना रहा है। हाल के दिनों में मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, एक क्रॉकरी शॉप और मोरी गेट बाजार में भी चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लगातार हो रही वारदातों से इलाके के लोगों में डर का माहौल है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं।