चंडीगढ़ घरों में चोरी करने वाले 3 गिरफ्तार:​​​​​​​सोने-चांदी के गहने और घरेलू सामान बरामद, सीसीटीवी फुटेज से मिला था शिकार

चंडीगढ़ के मनीमाजरा इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के गहने, ब्लोअर, मिक्सी ग्राइंडर और तेल के टिन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों से एक जोड़ी सोने के इयररिंग्स, दो जोड़ी चांदी की पाजेब, एक जोड़ी चांदी के कंगन, एक चांदी की चेन लॉकेट, ब्लोअर, मिक्सी ग्राइंडर और तेल के दो टिन बरामद किए है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनीमाजरा के रहने वाले शमशेर सिंह, शंकर रावत और पंचकुला निवासी करण उर्फ पेप्सी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया आरोपी शमशेर सिंह और शंकर रावत के खिलाफ पहले कोई मामला दर्ज नहीं है, जबकि करण उर्फ पेप्सी पर पहले आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। 2 अलग-अलग मामलों में हुई गिरफ्तारी पुलिस के मुताबिक पहला मामला थाना मनीमाजरा में एक एफआईआर 9 जनवरी 2026 को दर्ज की थी। इसमें दुकान नंबर 61, मनीमाजरा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स से ब्लोअर और मिक्सी ग्राइंडर चोरी होने की शिकायत दुकानदार अभिनव पाल ने दी थी। इस मामले में चोरी किया गया सामान शमशेर सिंह और शंकर रावत के कब्जे से बरामद किया गया। दूसरा मामला 9 जनवरी 2026 को दर्ज किया गया। पिपली वाला टाउन, मनीमाजरा स्थित मकान नंबर 2017 में दिनदहाड़े घर से सोने-चांदी के गहने चोरी किए गए थे। शिकायतकर्ता ज्योति शर्मा ने बताया था कि छत पर कपड़े डालने के लिए गई थीं और वापस लौटीं तो अलमारी खुली मिली। इस मामले में चोरी हुए सोने के इयररिंग्स, चांदी की पाजेब, चांदी के कंगन और चांदी की चेन लॉकेट सहित करण उर्फ पेप्सी के कब्जे से बरामद किए गए। ऐसे दबोचे आरोपी मनीमाजरा में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ने के बाद थाना मनीमाजरा प्रभारी इंस्पेक्टर मिंदर सिंह ने एक टीम बनाई। इसके बाद आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए, जिनमें कुछ संदिग्ध दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया, जिसके बाद पुलिस असली आरोपियों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।