चंडीगढ़ में देर रात GMCH में फार्मेसी शॉप पर फायरिंग:काउंटर में लगी गोली, एक्टिवा से आए दो नकाबपोशों ने की वारदात
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
चंडीगढ़ GMCH 32 स्थित सेवक फार्मेसी शॉप पर गुरुवार देर रात एक्टिवा पर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने दुकान पर फायरिंग कर दी। गोली दुकान के काउंटर में जा लगी, जबकि काउंटर पर बैठे दुकानदार का बेटा तनीष बाल-बाल बच गया। वारदात के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस मामले में पुरानी रंजिश भी खंगाल रही है कि कहीं यह दुश्मनी का नतीजा तो नहीं है। फायरिंग की सूचना मिलते ही सेक्टर-34 थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच और अन्य जांच टीमें मौके पर पहुंचीं। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से एक गोली का खोल बरामद किया है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि एक्टिवा सवार हमलावरों की पहचान की जा सके। दुकानदार जगदीश का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। कैश गिनते समय चलाई गोली शिकायतकर्ता जगदीश ने बताया कि सेक्टर-32 में उनकी सेवक फार्मेसी नाम से दुकान है। वीरवार रात करीब पौने 11 बजे उनका बेटा तनीष दुकान पर बैठा हुआ था और काउंटर पर कैश गिन रहा था। इसी दौरान एक्टिवा पर सवार दो युवक दुकान के बाहर रुके। दोनों ने अपना चेहरा ढक रखा था। आरोप है कि हमलावरों ने बाहर खड़े होकर दो फायर किए। एक गोली सीधे काउंटर पर लगी। गनीमत रही कि तनीष को कोई चोट नहीं आई। धमकी देकर फरार हुए आरोपी फायरिंग के बाद एक हमलावर ने तनीष को धमकी दी कि अगर वह अकेले बाहर निकला तो गोली मार देंगे। इसके बाद दोनों आरोपी सफेद एक्टिवा पर सवार होकर सेक्टर-32 की तरफ फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर जगदीश तुरंत दुकान पर पहुंचे। मौके पर गोली का खोल पड़ा हुआ था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।



