चंडीगढ़ में हत्यारोपी बोला- अब मर्डर होंगे, लाशें बिछा देंगे:VIDEO सामने आया, 1 दिन पहले ही युवक की चाकूओं से गोदकर हुई थी हत्या

चंडीगढ़ सेक्टर-38 में सुमित उर्फ गोलू की हत्या के मामले में परिवार की ओर से आरोपी बनाए गए युवक किशू का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह खुलेआम हत्या की धमकी देता दिखाई दे रहा है। कह रहा है- अब तो मर्डर होंगे, लाशें बिछा देंगे। उधर, मृतक सुमित उर्फ गोलू की बहन सुमन ने कहा कि हत्या के बाद पुलिस स्टेशन-39 में किशू और उसके साथियों का नाम लिखवाया था। इसी किशू ने ही उसके भाई को मारा है। उसने सोशल मीडिया पर किशनु के नाम से आईडी बना रखी है। सुमन का यह भी आरोप है कि मर्डर करने के बाद भी आरोपी खुलेआम सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर धमकियां दे रहा है, लेकिन पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। उधर, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी किशू को अरेस्ट कर लिया है। किशू के साथी को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों को थाने ले जाया गया है, जहां आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। यहां जानिए कैसे की गई थी सुमित की हत्या... चंडीगढ़ कोर्ट में पेशी के बाद घर लौट रहा था: सुमित उर्फ गोलू मौलीजागरां में रहता था। वह एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल भी जा चुका था। चिट्टे की लत होने की वजह से परिवार ने ही उसे पकड़वाया था। शुक्रवार को वह इसी मामले में चंडीगढ़ कोर्ट में पेशी पर गया था। उसकी मां भी साथ थी। पेशी के बाद उसने मां को घर भेज दिया था, जबकि खुद स्कूटी से सामान लेने चला गया। दो युवकों ने बीजेपी दफ्तर के पास चाकुओं से गोदा : पुलिस के मुताबिक, सुमित सेक्टर-37 के बीजेपी दफ्तर के नजदीक पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था। इसी दौरान ​​​​​​​रास्ते में एक बुलेट पर दो युवक आए। एक के हाथ में हथियार था। दोनों ने हेलमेट पहना हुआ था। आरोपियों ने उसकी पीठ सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। अस्पताल में हुई मौत, परिवार ने एफआईआर दर्ज कराई: सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सुमित को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खून ज्यादा बहने से उसकी मौत हुई थी। इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिवार की शिकायत पर मौलीजागरां के ही युवक किशू और उसके साथी के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की थी। अब पढ़िए दोस्त और मां-बहन ने क्या बताया... ------------------------- ये खबर भी पढ़ें.... चंडीगढ़ में BJP ऑफिस के पास युवक की हत्या:बुलेट सवार दो बदमाशों ने चाकुओं से गोदा; सवा महीने पहले ही शादी हुई थी चंडीगढ़ में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक्टिवा पर सवार युवक का मर्डर कर दिया गया। आरोपियों ने सेक्टर-37 के बीजेपी दफ्तर के नजदीक युवक पर चाकुओं से हमला किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल अवस्था में युवक को सेक्टर-16 अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।​​​​​​​ (पूरी खबर पढ़ें)