NCB ने ड्रग मनी के 52 लाख रुपए जब्त किए:साइकोट्रोपिक टैबलेट्स डायवर्जन केस में बड़ी कार्रवाई, 17 गिरफ्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की चंडीगढ़ जोनल यूनिट ने साइकोट्रोपिक टैबलेट्स की अवैध डायवर्जन और उससे अर्जित ड्रग मनी के मामले में पिछले चार दिनों के भीतर 52 लाख रुपए नकद जब्त किए हैं। NCB अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई M/s IKON कंपनी के एक डायरेक्टर की हालिया गिरफ्तारी के बाद की गई। पूछताछ में सामने आया कि कंपनी के डायरेक्टर्स ने जांच शुरू होते ही ड्रग से कमाई गई रकम को अलग-अलग स्थानों पर अपने सहयोगियों के पास छिपा दिया था, ताकि एजेंसियों की नजर से बचा जा सके। इस इनपुट पर NCB की टीम ने कई ठिकानों पर छापेमारी की। लगातार पूछताछ के बाद दो सहयोगियों ने अपने पास रखी नकदी जमा कराई। यह मामला अब तक की सबसे बड़ी ड्रग बरामदगी से जुड़ा है, जिसमें अब तक इस केस में 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। NCB ने बताया कि एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) भी गठित की गई है, जो फरार आरोपियों को पनाह देने वालों और ड्रग मनी छिपाने वालों की पहचान कर रही है।