चंडीगढ़ में पलटी कूड़े की गाड़ी घाेटाले का आरोप:सीनियर डिप्टी मेयर बोले— RDF के नाम पर वेट वेस्ट दूसरे राज्य भेजा जा रहा
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
चंडीगढ़ के सेक्टर-20 स्थित लेबर चौक पर रविवार सुबह करीब 3 बजे नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी पलट गई। सूचना मिलते ही मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर जसवीर सिंह बंटी, डिप्टी मेयर तरुण मेहता, आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रेमलता और पूर्व मेयर कुलदीप कुमार पहुंचे। मौके पर पहुंचे जहां उन्होंंने ने आरोप लगाया कि यह गाड़ी चंडीगढ़ का कूड़ा दूसरे राज्य में ले जा रही थी। सीनियर डिप्टी मेयर जसवीर सिंह बंटी ने कहा कि उन्होंने मौके पर खुद जांच की, जिसमें साफ हुआ कि गाड़ी में RDF नहीं बल्कि वेट वेस्ट भरा हुआ था। उन्होंने बताया कि कचरे में पत्थर, कंकड़, नारियल के छिलके और अन्य गीला कचरा मौजूद था। इससे स्पष्ट होता है कि RDF बताकर वेट वेस्ट को दूसरे राज्य में भेजा जा रहा था। बंटी बोल- बड़े घोटाले की आशंका बंटी ने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में बड़े स्तर पर घोटाला किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि इसमें शामिल अधिकारियों और राजनीतिक लोगों की पहचान कर उनका पर्दाफाश किया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक दिन पहले ही पंजाब के मुल्लापुर पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर में आरोप है कि चंडीगढ़ के डंपिंग ग्राउंड का कूड़ा पंजाब के न्यू चंडीगढ़ इलाके में गिराया जा रहा था। ड्राइवर नहीं, आदेश देने वाले सामने आएं सीनियर डिप्टी मेयर ने कहा कि ड्राइवर तो केवल आदेशों का पालन कर रहे हैं। असली सवाल यह है कि कूड़ा बाहर गिराने या दूसरे राज्य ले जाने का आदेश किसने दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि नगर निगम कमिश्नर और मेयर ने अब तक यह स्पष्ट क्यों नहीं किया कि यह सब किसके कहने पर किया जा रहा था।



