चंडीगढ़ वाहन की टक्कर से स्विग्गी डिलीवरी बॉय की मौत:सेक्टर 34-35 डिवाइडिंग रोड पर देर रात हादसा, एक साल पहले हुई शादी

चंडीगढ़ के सेक्टर 34-35 की डिवाइडिंग रोड पर सोमवार देर रात तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से स्विग्गी में काम करने वाले डिलीवरी बॉय की मौत हो गई। हादसा रात करीब 2 से 2:30 बजे के बीच हुआ, जब बाइक सवार युवक को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राह चलते एक राहगीर ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत सेक्टर-32 अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान खुश्मीत रावत के रूप में हुई है। डेढ़ साल से किराए पर रह रहा चंडीगढ़ में मृतक के मकान मालिक सनी शर्मा ने बताया कि खुशमीत रावत सेक्टर-45 में उनके मकान में करीब डेढ़ साल से किराये पर रह रहा था। वह मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला था और स्विग्गी कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था। उसकी शादी करीब एक साल पहले चंडीगढ़ में ही हुई थी। परिवार को हादसे की सूचना दे दी गई है और शव सेक्टर-32 अस्पताल की मॉर्च्युरीडेढ में रखा गया है। सनी शर्मा के अनुसार, हादसे से कुछ देर पहले खुश्मीत के दोस्त उसे रात में बाहर न जाने की सलाह दे रहे थे, लेकिन उसने कहा था कि रात के समय ऑर्डर ज्यादा आते हैं और अच्छी कमाई हो जाती है। इसी दौरान वह डिलीवरी के लिए निकला और रास्ते में यह हादसा हो गया। टक्कर के बाद मौके पर काफी खून बह चुका था, जिससे उसकी हालत बेहद गंभीर हो गई थी। सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि टक्कर मारने वाले वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी वाहन चालक को ट्रेस कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।