चंडीगढ़ में पानी सप्लाई को लेकर अलर्ट:20-21 जनवरी को शाम के समय बाधित रहेगी पानी की सप्लाई, मेंटेनेंस के चलते सुबह सामान्य, शाम को लो-प्रेशर सप्लाई

चंडीगढ़ के काजौली फेज-5 और 6 (GMADA) में चल रहे अहम मेंटेनेंस कार्य के चलते चंडीगढ़ में 20 और 21 जनवरी को शाम के समय जलापूर्ति कम प्रेशर पर रहेगी। इस दौरान सेक्टर-32 स्थित वाटर वर्कर्स से साफ पानी की सप्लाई के लिए 1000 एमएम व्यास की पीएससी पाइपलाइन को बदलकर एमएस पाइपलाइन डाली जा रही है। नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे पहले से पानी का उचित प्रबंध कर लें और आवश्यक मेंटेनेंस कार्य के दौरान प्रशासन का सहयोग करें। नगर निगम चंडीगढ़ के अनुसार, प्रस्तावित शटडाउन के कारण इन दो दिनों में जलापूर्ति का समय इस प्रकार रहेगा— 20 जनवरी 2026 सुबह: 3:30 बजे से 9:00 बजे तक – सामान्य दबाव पर पानी शाम: 6:00 बजे से 8:00 बजे तक – कम दबाव पर पानी 21 जनवरी 2026 सुबह: 3:30 बजे से 9:00 बजे तक – सामान्य दबाव पर पानी शाम: 6:00 बजे से 8:00 बजे तक – कम दबाव पर पानी बाधित रहेगी।