चंडीगढ़ | सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को शहर के दो रियल-टाइम एयर मॉनिटरिंग स्टेशनों के डेटा से ओवरऑल एक्यूआई पुअर कैटेगरी में 234 रहा। सेक्टर-25 में पीएम2.5 (सबसे छोटे कण) का स्तर दिनभर काफी समय तक 300 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से ज्यादा रहा, जबकि इसकी सुरक्षित सीमा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है। जनवरी के पिछले 10 दिनों में एक्यूआई मॉडरेट कैटेगरी (100-200 पॉइंट) में रहा था। सिर्फ 1 और 2 जनवरी को पुअर कैटेगरी (200-300 पॉइंट) में था। एक्यूआई... सेक्टर-25 में 262 पॉइंट (पुअर कैटेगरी) सेक्टर-22 में 187 पॉइंट (मॉडरेट कैटेगरी) पिछले साल से बेहतर स्थिति... जनवरी 2025 के पहले 13 दिनों की तुलना में इस साल एयर पॉल्यूशन बेहतर रहा है। पहले 13 दिन... जनवरी 2026 - 3 दिन पुअर (200-300 पॉइंट), 10 दिन मॉडरेट (100-200 पॉइंट) जनवरी 2025 - 8 दिन पुअर, 4 दिन वेरी पुअर (300-400 पॉइंट), 1 दिन मॉडरेट कैटेगरी में था।



