चंडीगढ़ | सेक्टर-36 के आलियांस फ्रांसिस की ओर से सिटी एंड कंट्रीसाइड विषय पर विशेष लिटरेरी एक्टिविटी का आयोजन होगा। इसमें शॉर्ट राइटिंग, रीडिंग और क्रिएटिविटी पर डिस्कशन और वर्कशॉप होगी। यह डिस्कशन का 10वां एडीशन है, जिसे फ्रैंच मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर देशभर में करवा रही है। वर्कशॉप को नाइट ऑफ रीडिंग नाम दिया है, जो इंस्टीट्यूट की लाइब्रेरी में 21 जनवरी को दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगी। इसमें अंग्रेजी और फ्रैंच दोनों ही भाषाओं पर बात होगी।



