होमगार्ड मौत मामला, कंपनी को 45 लाख देने के आदेश:ड्यूटी पर ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, पत्नी और माता-पिता को भी मिलेंगे, लगेगा 9 प्रतिशत वार्षिक ब्याज
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
चेक पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से होमगार्ड की मौत के मामले में चंडीगढ जिला अदालत ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने हादसे को चालक की लापरवाही मानते हुए मृतक सुरजीत सिंह की पत्नी और माता-पिता को कुल 45,09,628 रुपए मुआवजा देने का आदेश दिया है। इसके साथ ही इस राशि पर 9 प्रतिशत वार्षिक ब्याज भी मिलेगा। वहीं आदेश सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि ड्यूटी के दौरान सड़क पर तैनात कर्मियों की सुरक्षा बेहद अहम है और ऐसे मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती। काफी दूर तक घसीटता ले गया ट्रैक्टर 2 फरवरी 2021 को सुरजीत सिंह हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब क्षेत्र में बेहराल चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात थे। शाम करीब 7 बजे, जब वह बैरिकेड के पास खड़े थे, तभी यमुनानगर की ओर से आ रहा ट्रैक्टर एक ट्रक को ओवरटेक करते हुए गलत साइड में आ गया। ट्रैक्टर ने पहले बैरिकेड को टक्कर मारी और फिर सुरजीत सिंह को चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद ट्रैक्टर उन्हें काफी दूरी तक टोल बैरियर की ओर घसीटता हुआ ले गया। गंभीर हालत में सुरजीत सिंह को पहले पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल और फिर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान 15 फरवरी 2021 को उनकी मौत हो गई। साबित हुई चालक की लापरवाही कोर्ट ने घटना के चश्मदीद गवाह के बयान, एफआईआर और चालान के आधार पर माना कि हादसा ट्रैक्टर चालक फारुक की तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग से हुआ।चालक और वाहन मालिक की ओर से कोई भी गवाही पेश नहीं की गई, जिस पर अदालत ने उनके खिलाफ नकारात्मक अनुमान लगाया। मुआवजे का आकलन कोर्ट ने माना कि सुरजीत सिंह होमगार्ड के तौर पर कार्यरत थे और उनकी आय से जुड़े दस्तावेज रिकॉर्ड पर मौजूद हैं। अदालत ने उनकी कमाई, परिवार की उन पर निर्भरता, इलाज पर हुए खर्च और कानून में तय मानकों को ध्यान में रखते हुए कुल मुआवजा तय किया। इस मुआवजे में परिवार की रोज़ी-रोटी का नुकसान, आगे चलकर होने वाली कमाई का नुकसान, अंतिम संस्कार पर हुआ खर्च, घर-गृहस्थी के नुकसान की भरपाई और पत्नी व माता-पिता को मिलने वाली पारिवारिक सहायता राशि शामिल है। जानिए कोर्ट ने आदेश में क्या कहा इलाज के दौरान हुए मेडिकल खर्च को भी कोर्ट ने मुआवजे में शामिल माना है। अदालत ने साफ कहा कि पीड़ित परिवार ने इलाज पर जो खर्च किया, उसकी भरपाई मिलनी चाहिए। बीमा कंपनी को भुगतान का आदेश देते हुए कोर्ट ने माना कि हादसे के समय ट्रैक्टर का बीमा वैध था। इस कारण आईएफएफसीओ टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी को पहले पूरी मुआवजा राशि पीड़ित परिवार को अदा करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, अदालत ने यह भी स्पष्ट किया है कि बीमा कंपनी बाद में यह रकम ट्रैक्टर चालक और वाहन मालिक से वसूल सकती है। मुआवजे के बंटवारे को लेकर अदालत ने निर्देश दिया है कि पत्नी को 13.09 लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं मृतक की मां को 7 लाख रुपए और पिता को 5 लाख रुपए मुआवजे के रूप में मिलेंगे। अदालत का कहना है कि यह बंटवारा परिवार के सदस्यों की निर्भरता को ध्यान में रखकर किया गया है।



