बजट सत्र में शामिल होने के लिए अमृतपाल पहुंचे हाईकोर्ट:कल होगी सुनवाई, जेल से लोकसभा स्पीकर और गृहमंत्री को लिखा पत्र

खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह की तरफ से एक याचिका पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में दायर की गई है। उन्होंने 28 जनवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र में शामिल होने की की अनुमति मांगी है। हाईकोर्ट में अब केस की सुनवाई कल होगी। उनकी तरफ से यही दलील दी गई है कि उन्हें अपने इलाके के मुद्दे उठाने है। क्योंकि वह अपना एमपी लैंड फंड प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं। जिससे इलाके के लोगों को मुश्किल उठानी पड़ रही है। इससे पहले भी वह दोबारा याचिका लगा चुके हैं, लेकिन उनकी याचिका खारिज हो चुकी है। जेल से लिखा स्पीकर और गृहमंत्री को पत्र अमृतपाल सिंह की तरफ से अपने वकीलों के माध्यम से यह याचिका हाईकोर्ट में लगाई गई है। इस मौके पर उनके एडवोकेट इमान सिंह खारा ने बताया कि अमृतपाल सिंह की तरफ से 17 जनवरी को जेल से ही डीसी अमृतसर, होम सेक्रेटरी पंजाब, केंद्रीय गृहमंत्री और लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखा गया है। जिसमें उन्होंने साफ कहा कि उन्हें संसद के सेशन में शामिल होना है, क्योंकि वह अपने एमपी लैंड फंड का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं। दूसरा, उनके इलाके में गंभीर बाढ़ आई हुई थी, जिसकी वजह से काफी नुकसान हुआ है। इस मामले को भी उन्हें उठाना है। इसके अलावा बॉर्डर एरिया में नशे आदि की दिक्कत भी काफी है। ऐसे में उन्हें मंजूरी दी जानी चाहिए। खबर अपडेट की जा रही है...