सेक्टर-38 में युवक का मर्डर:वर्चस्व का झगड़ा 1 साल में परिवार पर 4 हमले, 5वें में मार ही डाला
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
शुक्रवार दोपहर बाद सेक्टर-43 स्थित डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में मां के साथ पेशी के बाद लौट रहे 21 साल के सुमीत उर्फ गोलू (मौलीजागरां निवासी) की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बुलेट सवार दो युवकों ने सेक्टर-37 स्थित पेट्रोल पंप के पास हमले की कोशिश की। एक्टिवा सवार गोलू भागा। सेक्टर-38 में प्रयास कार्यालय के सामने हमलावर उसके पेट में चाकू मारकर फरार हो गए। गोलू एक्टिवा समेत सड़क पर गिरा। हमलावर चाकू लहराकर चिल्लाते हुए डड्डूमाजरा की तरफ भागे। भीड़ ने खून से लथपथ गोलू को ऑटो में डालकर पीजीआई पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सेक्टर-39 पुलिस ने मर्डर की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। इसके पीछे वर्चस्व की लड़ाई बताई जा रही है। गोलू और उसके परिवार पर एक साल में चार बार हमले हुए थे। हमलावर डड्डूमाजरा के बताए जा रहे हैं, जिनमें कृष, शम्मी जैसे नाम शामिल हैं। एसएचओ इंस्पेक्टर रामदयाल ने इसकी पुष्टि की है। आरोपी फरार हैं और छापेमारी जारी है। मां मीना ने कहा कि गोलू पहले नशा करता था। कहना नहीं मानता था तो उन्होंने खुद पुलिस से पकड़वाया था। जेल में कुछ महीने रहकर जमानत पर बाहर आया था। अब सब छोड़ चुका था। शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पुराने झगड़े की पेशी थी। उनकी अलग कोर्ट में और बेटे की दूसरी कोर्ट में। पेशी के बाद हमलावर कोर्ट परिसर से ही बेटे के पीछे लग गए थे। गोलू भागा, मां वहीं रह गई। बाद में सेक्टर-38 में उसकी हत्या का पता चला। मौके पर पहुंची तो एक्टिवा, हेल्मेट खून बिखरा देख मीना बेहोश हो गई। सवा महीना ही हुआ था शादी को, घर पर चूड़ा खोलने की रस्म थी मां मीना ने बताया कि गोलू की शादी को सवा महीना पूरा हुआ था। उनके समुदाय में रस्म है कि सवा महीने पर पति प|ी का चूड़ा खोलता है। शुक्रवार शाम रिश्तेदार इकट्ठा हो रहे थे, लेकिन मौत की खबर मिली तो सब अस्पताल भागे। गोलू डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पेशी पर आया था। डड्डूमाजरा के हमलावर वहीं से उसके पीछे लगे और सेक्टर-38 में आकर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। हमलवारों व उनके साथियों के खिलाफ मर्डर केस दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है जिनको पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। -इंस्पेक्टर रामदयाल, एसएचओ सेक्टर-39 पुलिस स्टेशन थप्पड़ मारने से शुरू हुआ था झगड़ा गोलू के कत्ल के बाद उसकी बहन और मां ने पुलिस पर गुस्सा निकाला। कहा- हमले की कई शिकायतें दी थीं, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस एक्शन नहीं लिया। }मां की चित्कार... }बहन का गुस्सा... } 4 बार शिकायतें दीं, कोई कार्रवाई नहीं हुई... गोलू और उसके परिवार वालों ने मौलीजागरां में दो बार, मलोया और सेक्टर-24 में एक-एक शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। } झगड़े की शुरुआत... यह झगड़ा 22 फरवरी 2025 को सेक्टर-25 से शुरू हुआ था। उस दिन गोलू और उसकी मां सेक्टर-25 में एक दंपती की मौत के बाद दुख जताने गए थे। यहां हमलावरों ने उनको थप्पड़ मारे थे कि वे उनके एरिया में कैसे आए। } कजिन को घेरा, बाइक जलाई... गोलू के कजिन बापूधाम निवासी रवि ने पुलिस को बताया कि आरोपी लगातार हमलों की फिराक में थे। पिछले महीने गोलू के भतीजे पंकज को सेक्टर-17 थाने के पास घेरकर पीटा था। पंकज थाने में घुस गया, तो बाहर उसकी बाइक जला दी। शिकायत पर सिर्फ डीडीआर दर्ज हुई, कोई गिरफ्तारी नहीं। } घर पर पेट्रोल बम फेंका... इससे पहले आरोपियों ने बापूधाम में पंकज के घर पर पेट्रोल बम फेंका था। आरोपी सीसीटीवी में कैद हुए, सेक्टर-26 थाने में एफआईआर भी हुई, लेकिन सिर्फ एक नाबालिग पकड़ा गया। मुख्य आरोपी एंटीसिपेटरी बेल ले चुके थे। घटनास्थल पर मौजूद मां मीना ने बताया कि हमलावर उनके बेटे को जान से मारने के लिए सोशल मीडिया पर चाकू, तलवारें लिए वीडियो बनाकर भेजते थे। जिसमे बेटे को जान से मारने की बात करते थे। उनको नहीं पता था कि आज आखरी बार बेटे के साथ कोर्ट जा रही है। पेशी के बाद उसको बेटे ने भेज दिया कि वह वापिस आ रहा है। लेकिन हमलावार वहीं से उसका पीछा करने लग गए। सेक्टर-37 में गिरी युवक की एक्टिवा



