नेहा कक्कड़ के खिलाफ कार्रवाई ::‘कैंडी शॉप’ गीत को लेकर राष्ट्रीय बाल कमिशन समक्ष शिकायत

पॉप सिंगर नेहा कक्कड़ का गीत ‘कैंडी शॉप’ विवादों में घिर गया है। गीत में कथित अश्लील शब्दों और आपत्तिजनक डांस स्टेप्स को लेकर पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (SCPCR) में शिकायत दर्ज कराई गई है। आयोग ने शिकायत को गंभीर मानते हुए इसे राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR), नई दिल्ली को भेज दिया है। शिकायतकर्ता डाक्टर धनेंद्र शास्त्री ने आरोप लगाया है कि यह गीत बच्चों को आकर्षित करने वाले शब्दों और दृश्यों के माध्यम से उनके मानसिक विकास पर नकारात्मक असर डाल रहा है। “गीत में बच्चों को गलत अर्थों में दिखाया गया” शिकायत में कहा गया है कि “कैंडी शॉप” गीत में ‘कैंडी’ और ‘लॉलीपॉप’ जैसे शब्दों और प्रतीकों का इस्तेमाल कर बच्चों को आकर्षित किया जा रहा है, जबकि गीत के दृश्य और भावार्थ बच्चों के लिए अनुपयुक्त हैं। इससे कम उम्र के बच्चे इस कंटेंट को बार-बार देख रहे हैं, जो उनके मानसिक विकास को प्रभावित कर सकता है। हाईकोर्ट के आदेश के उल्लंघन का भी आरोप शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया है कि यह गीत पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के 22 जुलाई 2019 के आदेश का उल्लंघन करता है, जिसमें बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाले कंटेंट के प्रसार पर चिंता जताई गई थी। राज्य आयोग ने कहा– मामला राष्ट्रीय स्तर का पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने शिकायत की जांच के बाद माना कि यह मुद्दा सिर्फ पंजाब तक सीमित नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों के अधिकारों से जुड़ा मामला है। इसी आधार पर आयोग ने पूरी फाइल राष्ट्रीय आयोग को अग्रेषित कर दी। अपने पत्र में राज्य आयोग ने राष्ट्रीय आयोग से आग्रह किया है कि वह नेहा कक्कड़ के खिलाफ उचित कार्रवाई करे और ‘कैंडी शॉप’ गीत को यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने के निर्देश दे। आयोग को सिविल कोर्ट जैसे अधिकार आयोग ने स्पष्ट किया है कि बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम, 2005 के तहत उसे शिकायतों पर जांच करने और स्वतः संज्ञान लेने का अधिकार है। इसके साथ ही आयोग को सिविल कोर्ट के समान अधिकार भी प्राप्त हैं। सोशल मीडिया पर भी शुरू हुई बहस इस मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी बहस तेज हो गई है। एक वर्ग गीत को मनोरंजन बता रहा है, जबकि दूसरा वर्ग इसे बच्चों के लिए अनुपयुक्त कंटेंट करार दे रहा है। अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग इस शिकायत पर क्या फैसला लेता है और क्या वास्तव में गीत को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से हटाया जाता है या नहीं। तीन सप्ताह पहले डाले गीत पर 20 मीलियन व्यूज नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ द्वारा अपने चैनलों पर सांझा तौर पर डाले गए गीत को तीन सप्ताह पहले डाला गया था और इस गीत पर 20 मीलियन व्यूज हैं। यही नहीं गीत पर 30 हजार 600 से ज्यादा कमेंट भी हैं। इसमें नेगेटिव कमेंट की भरमार बेहद ज्यादा है।