शुक्रवार को शहर के दो अलग-अलग जगहों से तीन महंगे मोबाइल फोन चोरी हो गए, जिनमें भाजपा नेता और एक महिला पत्रकार का फोन भी शामिल है। अभी तक इन चोरियों की कोई औपचारिक शिकायत पुलिस में नहीं दी गई है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पर्सनल सेक्रेटरी का महंगा मोबाइल सेक्टर-37 स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चोरी हो गया। कॉन्फ्रेंस एक मुद्दे पर रखी गई थी, जिसमें हरियाणा सीएम के साथ आए उनके पर्सनल सेक्रेटरी भी मौजूद थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब उन्होंने फोन तलाशा तो फोन नहीं मिला। किसी से अपने नंबर पर फोन करवाया तो वह स्विच ऑफ मिला। इसके बाद भाजपा नेता अपने समर्थकों के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की कोठी के बाहर धरना प्रदर्शन करने के लिए रवाना हो गए। वहां पूर्व मंत्री विजय कुमार सांपला और एक न्यूज एजेंसी की महिला पत्रकार का मोबाइल भी चोरी हो गया। काफी देर बाद दोनों को इसकी भनक लगी। दोनों ने अपने-अपने मोबाइल पर रिंग करवाई तो ये दोनों मोबाइल भी स्विच ऑफ पाए गए।



