पंजाब डीजीपी गौरव यादव थोड़ी देर में करेंगे प्रेस कांफ्रेंस:सरपंच हत्याकांड में कर सकते है खुलासा, कल दो शूटर पकड़े गए थे

दरअसल, पंजाब के तरनतारन जिले के वल्टोहा गांव के सरपंच जरमल सिंह की 4 जनवरी को हत्या हुई थी। सरपंच एक शादी में शामिल होने के लिए अमृतसर के मैरी गोल्ड रिसॉर्ट गए थे। समारोह के दौरान दो बदमाश उनके पास आए। बहुत करीब से सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही सरपंच वहीं गिर पड़े। वारदात के बाद मैरिज पैलेस में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सरपंच को गोली मारते CCTV कैमरे में कैद हुए शूटर सरपंच को गोली मारने का CCTV फुटेज भी सामने आया है। इसमें दोनों शूटर बिना मुंह ढके पिस्टल लेकर धीरे-धीरे सरपंच के पास आते दिख रहे हैं। एक आगे रहता है और दूसरा उसके पीछे। इसके बाद दोनों अपने कपड़ों में छिपी पिस्टल निकालते हैं। वहीं आगे वाला शूटर टेबल पर बैठे खाना खा रहे सरपंच के पास जाता है। पीछे से उनके सिर में गोली मार देता है। गाेली लगते ही सरपंच टेबल पर गिर जाते हैं। इसके बाद दोनों शूटर वहां से फरार हो जाते हैं। जांच में यह भी पता चला कि सरपंच पर पहले भी 3 बार जानलेवा हमला हो चुका