पुलिस ने पंजाब में चलाया गहन सर्च अभियान,:बड़ी संख्या में नशा सप्लायर काबू, डीजीपी पत्रकारवार्ता कर देंगे जानकारी
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
पंजाब पुलिस की तरफ से नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए गहन आप्रेशन चलाया गया है। आदतन नशे की सप्लाई और तस्करी करने वाले अपराधियों को पुलिस ने एक साथ पकड़कर उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए हैं। यह वह अपराधी हैं जो पिछले समय पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद जेल से जमानत पर बाहर आए थे और आते ही नशे की सप्लाई करने लगे थे। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सौ के करीब ऐसे अपराधियों को काबू किया है। इस संबंधी डायरेक्टर जरनल आफ पुलिस डीजीपी दोपहर के समय पत्रकारवार्ता कर जानकारी देंगे। बताया जा रहा है कि अकेले फरीदकोट, मोगा, मुक्तसर समेत बार्डर एरिया से ही 50 के करीब अपराधियों को पकड़ा गया है।



