पंजाब पुलिस में 22 IPS अफसर बदले:शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस की पत्नी बठिंडा की नई SSP होंगी; खन्ना और रोपड़ के एसएसपी भी बदले
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
पंजाब पुलिस में शनिवार को बड़ा फेरबदल हुआ है। सरकार ने 22 IPS अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। इनमें बठिंडा समेत 3 जिलों के SSP भी शामिल हैं। ट्रांसफर आदेश के मुताबिक रोपड़ के SSP गुलनीत खुराना को प्रमोशन के बाद DIG काउंटर इंटेलिजेंस लगाया गया है। बठिंडा की SSP अमनीत कौंडल को भी प्रमोशन के बाद DIG परसोनल और सोशल मीडिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी जगह पर शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस की पत्नी ज्योति यादव बठिंडा की नई SSP होंगी। मनिंदर सिंह को गुलनीत खुराना की जगह रोपड़ का नया SSP लगाया गया है। दर्पण आहलूवालिया खन्ना के नए SSP होंगे। इसके अलावा तरनतारन में उपचुनाव के दौरान सस्पेंड होने के बाद बहाल हुई रवजोत कौर ग्रेवाल को विजिलेंस ब्यूरो में तैनात किया गया है। अमरदीप सिंह राय को पब्लिक ग्रीवेंस डिवीजन की भी जिम्मेदारी पंजाब सरकार के ट्रांसफर आदेश में नरेश कुमार को स्पेशल DGP पंजाब स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन लगाया गया है। स्पेशल DGP ट्रैफिक एवं रोड सेफ्टी अमरदीप सिंह राय को पब्लिक ग्रीवेंस डिवीजन की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। कौस्तुभ शर्मा को ह्यूमन राइट्स का ADGP लगाया कौस्तुभ शर्मा को प्रमोशन के बाद ADGP ह्यूमन राइट्स लगाया गया है। फरीदकोट रेंज की DIG नीलांबरी जगदले को प्रमोशन के बाद IG एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और फरीदकोट रेंज के IG की जिम्मेदारी दी गई है। जालंधर रेंज के DIG राजपाल सिंह को प्रमोशन के बाद IG क्राइम और PAP-2 चंडीगढ़ का जिम्मा दिया गया है। स्नेहदीप शर्मा को बॉर्डर रेंज अमृतसर का DIG लगाया गया है। गुलनीत खुराना काउंटर इंटेलिजेंस के DIG नियुक्त जसदेव सिंह सिद्धू को पंजाब लोक भवन का DIG सिक्योरिटी, ध्रुव दहिया को DIG इंटरनल सिक्योरिटी, गुलनीत खुराना को DIG काउंटर इंटेलिजेंस, अखिल चौधरी को DIG ANTF और गुरप्रीत सिंह को DIG सीडीओ पटियाला लगाया गया है। इनके अलावा लुधियाना के DCP सिटी रूपिंदर सिंह को एडिशनल पुलिस कमिश्नर लुधियाना, सर्बजीत सिंह को DIG क्राइम ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन, हरप्रीत सिंह जग्गी को DIG EOW विजिलेंस ब्यूरो लगाया गया है। ऋषभ भोला को DGP का स्टाफ अफसर लगाया गया है। पढ़ें ट्रांसफर आदेश की कॉपी...



