चंडीगढ़ में मृत गायों के मामले में जांच शुरू:गौशाला के वर्करों से पूछताछ, पुलिस ने कब्जे में लिया रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
चंडीगढ़ में रायपुर कारकस प्लांट में मृत मिलीं गाय की मौत के संबंध में अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने की तरफ से इसके लिए गौशाला के स्टाफ से पूछताछ की है। यही नहीं यहां से रिकार्ड भी कब्जे में लिया गया है। मौलीजागरां थाना पुलिस की तरफ से यह जांच की जा रही है। पुलिस ने गौ शाला से रिकार्ड भी कब्जे में लिया है। इसके अलावा पुलिस ने गौ शाला के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी कब्जे में ली है। मजिस्ट्रेट जांच के साथ साथ अब एसएसपी ने जांच के लिए विशेष पुलिस की टीम का भी गठन किया है। पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR की यह जानकारी की जा रही है। पुलिस की तरफ से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि गोवंश को कितना और कब चारा दिया गया और उनकी मौत किन परिस्थितियों में हुई। पुलिस नगर निगम की ओर से निलंबित और बर्खास्त किए गए अधिकारियों व कर्मचारियों को भी पूछताछ कर सकती है। बता दें कि 15 जनवरी को रायपुर की गौशाला के पास बने कारकस प्लांट में 50 के करीब गौवंश के शव मिले थे। डीसी ने मजिस्ट्रियल जांच के दिए हैं आदेश अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद उपायुक्त निशांत कुमार यादव स्वयं पशु शव दाह प्लांट पहुंचे थे। कई गायों की टांगें कटी हुई थीं, कई की आंखें बाहर निकली हुई थीं, जबकि कुछ जीवित गायों की आंखों से खून बह रहा था। डीसी ने पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम मनीमाजरा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके साथ पशुपालन स्टाफ, प्रशासन विभाग के निदेशक नवीन और सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर को भी टीम में शामिल किया गया है।



