सुप्रीम कोर्ट पलटा चंडीगढ़ हाइकोर्ट काआदेश:इंटरननैशनल मेगा फूड पार्क लि. घोटाला मिली अग्रिम जमानत, CBI ने दर्ज की थी एफआईआर
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
सीबीआई द्वारा दर्ज बहुचर्चित आर्थिक अपराध के मामले में अदालत ने इंटरननैशनल मेगा फूड पार्क लिमिटेड से जुड़े उद्योगपति सुखिंद्र सिंह, समरिंदर सिंह सहित अन्य आरोपियों को अग्रिम जमानत दे दी है। अदालत ने साफ कहा कि सिर्फ समन जारी होने के आधार पर आरोपियों को जेल भेजना उचित नहीं है। सीबीआई ने वर्ष 2022 में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी। ट्रायल कोर्ट ने 2023 में आगे की जांच के आदेश दिए। इसके बाद 2024 में हाईकोर्ट ने एफआईआर रद्द कर दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट का आदेश पलटते हुए एफआईआर बहाल कर दी। इसके बाद सीबीआई ने आगे की जांच पूरी कर चार्जशीट दाखिल की और ट्रायल कोर्ट ने आरोपियों को समन जारी किया। अदालत ने सुप्रीम कोर्ट के महदोम बावा बनाम सीबीआई फैसले का हवाला देते हुए कहा कि इस मामले में जांच पूरी हो चुकी है और चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, इसलिए कस्टोडियल इंट्रोगेशन की जरूरत नहीं है। सीबीआई की ओर से भी अग्रिम जमानत का विरोध नहीं किया गया। ऐसे में कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ आरोपियों को राहत दी। बुलाए जाने पर जांच में करना होगा सहयोग जमानत देते हुए अदालत ने स्पष्ट किया कि आरोपियों को जांच एजेंसी द्वारा बुलाए जाने पर हर बार पेश होकर जांच में पूरा सहयोग करना होगा। साथ ही उन्हें मामले से जुड़े किसी भी गवाह को प्रभावित करने, धमकाने या साक्ष्यों से छेड़छाड़ करने से रोका गया है। इसके अलावा अदालत ने शर्त रखी है कि आरोपी अदालत की पूर्व अनुमति के बिना देश से बाहर नहीं जाएंगे। जानिए पूरा मामला सीबीआई ने यह एफआईआर स्मॉल इंडस्ट्रीज डिवेलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (SIDBI) के उप महाप्रबंधक पंकज कुमार साहू की शिकायत पर दर्ज की थी। शिकायत में मेसर्स इंटरनेशनल मेगा फूड पार्क लिमिटेड और उससे जुड़ी कंपनियों के निदेशक/प्रवर्तक सुखिंद्र सिंह, कंवल सुखिंद्र सिंह, समरिंदर सिंह समेत अन्य पर आरोप लगाए गए। आरोप के मुताबिक, आईएमएफ पीएल ने 11 नवंबर 2011 को 1500 लाख रुपए के टर्म लोन के लिए आवेदन किया, जिसे 1 मार्च 2012 को मंजूरी मिली। यह राशि 28 अगस्त 2012 से 7 जुलाई 2015 के बीच छह किस्तों में प्लांट और मशीनरी की खरीद के लिए जारी की गई। इसके बाद 9 जून 2014 को कंपनी ने फिर से टर्म लोन-2 (1500 लाख रुपए) और टर्म लोन-3 (350 लाख रुपए) के लिए आवेदन किया। इन ऋणों की राशि 31 दिसंबर 2014 से 14 दिसंबर 2015 के बीच आठ किस्तों में वितरित की गई। बाद में जून 2017 में ये खाते एनपीए घोषित कर दिए गए, क्योंकि ऋण का भुगतान नहीं हुआ। फंड डायवर्जन और फर्जी दस्तावेजों का आरोप सीबीआई का आरोप है कि मशीन आपूर्तिकर्ता मेसर्स फूड एंड बायो-टेक इंजीनियर्स (इंडिया) प्राइवेट लि. को किए गए प्रत्यक्ष भुगतानों में से 300 लाख रुपए आईएमएफ पीएल को उसकी सहयोगी कंपनियों के जरिए वापस भेजे गए। इसके अलावा, आईएमएफ पीएल की सहयोगी कंपनी इंटरनेशनल फ्रेश फॉर्म प्रोडक्ट्स इंडिया लि. ने 2011 से 2017 के बीच 1954 लाख रुपए के अलग-अलग ऋण लिए, जिनमें से 765 लाख रुपए आईएमएफ पीएल को वापस भेजे गए। यह भी आरोप है कि कंपनी ने टर्म लोन हासिल करने के लिए गलत जानकारी और जाली दस्तावेज प्रस्तुत किए और ऋण राशि का व्यक्तिगत लाभ के लिए दुरुपयोग किया। इससे एस आईडीबीआई को ब्याज सहित 4014.75 लाख रुपए का नुकसान हुआ।



