बदलेगी शहर की सबसे पुरानी शास्त्री मार्केट नए प्लान पर री-डेवलपमेंट इसी हफ्ते से

सेक्टर-22 में शहर की सबसे पुरानी शास्त्री मार्केट पूरी तरह बदलने वाली है। इस मार्केट की री-डेवलपमेंट की शुरुआत इसी हफ्ते होगी, उद्घाटन चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया करेंगे। नींव पत्थर भी तैयार कर लिया गया है। अभी मार्केट में तंग गलियां और छोटी हाइट के बूथों के कारण भीड़ रहती है। अब इसे मॉडर्न बनाया जाएगा, जहां बूथों की हाइट करीब 2 फुट तक बढ़ाई जाएगी। पूरी मार्केट में करीब 320 दुकानें/बूथ हैं, जिन्हें ग्रुप्स में तोड़कर नए सिरे से आकर्षक और मॉडर्न लुक में बनाया जाएगा। मार्केट का मूल कैरेक्टर और डिजाइन बरकरार रहेगा, उसी लाइन और हिसाब से बूथ बनेंगे। फायर सेफ्टी और अन्य सुरक्षा इंतजाम मजबूत किए जाएंगे। यह प्लान मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन ने पिछले साल प्रशासन को सौंपा था, जिसमें कहा गया कि खर्च दुकानदार खुद उठाएंगे। मॉनसून में जलभराव नहीं होगा... मार्केट के आसपास सड़कों का स्तर ऊपर हो गया है, जिसे सुधारा जाएगा। अभी मॉनसून में मार्केट में पानी भर जाता है। इस लेवल को सुधारा जाएगा। ग्रुप्स में होगा काम, पूरी मार्केट एक साथ बंद नहीं होगी पूरी मार्केट एक साथ बंद नहीं की जाएगी। कुछ-कुछ दुकानों/ग्रुप्स पर काम होगा, बाकी में दुकानदारी चलती रहेगी। काम पूरा होने पर अगले ग्रुप पर शिफ्ट होगा, इसी तरह पूरी मार्केट नए सिरे से बनेगी। दुकानदारों को ज्यादा स्पेस मिलेगा, सामान रखने में आसानी होगी। शहर की पहली पूरी सोलर एनर्जी वाली मार्केट... हर बूथ की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे (320+ पैनल), जिससे जेनरेट बिजली गलियों और दुकानों में इस्तेमाल होगी। बिजली खपत पूरी तरह सोलर से होगी। यह शहर की पहली मार्केट होगी जहां बिजली पूरी तरह सोलर एनर्जी से जेनरेट होगी।