सरकार बुजुर्गों से छीन रही उनका सम्मान: अनुराग

चंडीगढ़ | आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने बुढ़ापा पेंशन के नियमों में बदलाव को सरकार को असंवेदनशील नीति बताया है। उन्होंने कहा कि 5100 रुपए देने का झूठा वादा करने वाली भाजपा अब गरीबों और किसानों की बुढ़ापा पेंशन काटने पर उतारू है। प्रस्तावित नियमों के तहत 4 एकड़ से अधिक भूमि रखने या मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर फसल बेचने वाले बुजुर्गों की पेंशन काटने की तैयारी है, जबकि फसल बिक्री को आय मानना किसान विरोधी फैसला है। आरोप लगाया कि परिवार के अन्य सदस्यों की आय जोड़कर भी पेंशन रोकी जा रही है, जिससे बुजुर्गों को मानसिक प्रताड़ना और सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुढ़ापा पेंशन बुजुर्गों का संवैधानिक और सामाजिक अधिकार है।