चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित खालसा कॉलेज के दो छात्रों की शुक्रवार दोपहर सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतकों की पहचान मोहाली के झामपुर निवासी 19 वर्षीय विकास और 21 वर्षीय रोहित के रूप में हुई है। हादसा आईटी पार्क पुलिस स्टेशन क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर करीब 3:45 बजे हुआ। दोनों युवक किशनगढ़ चौक से शास्त्री नगर लाइट प्वाइंट की ओर जा रहे थे, जब उनकी बाइक स्किड हो गई और सड़क किनारे लगे स्ट्रीट पोल से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों के हेल्मेट टूटकर बिखर गए, सड़क पर टायर रगड़ने के निशान पड़ गए और घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त बाइक के साथ टूटे हेल्मेट भी बिखरे पड़े थे। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। एक घायल को प्राइवेट गाड़ी से तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जबकि दूसरे को मौके पर पहुंची पीसीआर वैन ने जीएमएसएच-16 अस्पताल पहुंचाया। दोनों को इमरजेंसी में डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। रोहित का शव जीएमसीएच-32 की मॉर्चरी में और विकास का शव जीएमएसएच-16 की मॉर्चरी में रखा गया है। आईटी पार्क पुलिस शनिवार को दोनों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप देगी। आईटी पार्क अतिरिक्त थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक स्किड होने के कारण हादसा हुआ। बाइक कौन चला रहा था, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन टक्कर की तीव्रता, टूटे हेल्मेट और सड़क पर स्किड मार्क्स से अनुमान लगाया जा रहा है कि स्पीड बहुत तेज थी।



