पंजाबी भाषा ओलंपियाड के विजेताओं की घोषणा, 2.25 लाख छात्रों ने लिया हिस्सा

चंडीगढ़ | पीएसईबी ने तीसरा अंतरराष्ट्रीय पंजाबी भाषा ओलंपियाड-2025 को आयोजित करने के बाद परिणाम घोषित किए हैं। तीसरी से 5वीं कक्षा के लिए आयोजित अंतरराष्ट्रीय वर्ग में नियामत कौर बराड़ ने पहला, अहिल सिंह ने दूसरा और हरसीरत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया है। ये सभी छात्र ओस्लो (नॉर्वे) के निवासी हैं। छठी-आठवीं कक्षा के लिए आयोजित अंतरराष्ट्रीय वर्ग में सिमरत कौर ने पहला, अमृत कौर विर्दी ने दूसरा और नवजोत सिंह मठाड़ू ने तीसरा स्थान हासिल किया। ये सभी विजेता नैरोबी (केन्या) से हैं। नौवीं-बारहवीं कक्षा के अंतरराष्ट्रीय वर्ग में ओस्लो के परमीत सिंह गुरम ने पहला स्थान हासिल किया। पंजाब श्रेणी में, तीसरी-पांचवीं कक्षा वर्ग के लिए अमृतसर की रीनत महल ने पहला, मोगा की अवनीत कौर ने दूसरा और फरीदकोट की संगमप्रीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छठी-आठवीं कक्षा वर्ग के लिए पटियाला की कारजनित कौर ने पहला, फरीदकोट की जैस्मीन रूपरा और रूपनगर की अनीशा कुमारी ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है।