डीआरयूसीसी की बैठक में मुरादाबाद रेल मंडल की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों पर चर्चा

मुरादाबाद, 30 दिसम्बर (हि.स.)। मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को मंडल रेलवे उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक मण्डल कार्यालय मुरादाबाद के मनन सभागार में किया गया। बैठक में डीआरएम संग्रह मौर्य द्वारा मण्डल की उपलब्धियों एवं वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों से सदस्यों को अवगत कराया गया।

बैठक में यात्री सेवाओं और परिचालन में सुधार, रेलवे की बुनियादी सुविधाओं, रेलवे एवं व्यापारियों के मध्य सुगम एवं पारदर्शी व्यापारिक नीतियों का निर्माण, अंडर पासों से अवागमन करने, स्टेशन पर फुटओवर ब्रिजों का निर्माण तथा मण्डल में प्रस्तावित रेल विकास कार्यों, स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के उन्नयन आदि अनेक रेल यात्री सुविधाओं जैसे बिन्दुओं पर मण्डल रेलवे उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्यों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी तथा इस सम्बन्ध में सदस्यों ने अपने सुझाव भी दिए।

रेल प्रशासन द्वारा समिति के सदस्यों की मांगों एवं सुझावों को सुनते हुए इस दिशा में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया जबकि समिति के सदस्यों ने रेलवे द्वारा उठाये गए क़दमों की सराहना करते हुए रेलवे को अपना सहयोग प्रदान करने की बात कही।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बैठक का संचालन करते हुए बैठक में आये हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंडल के सभी शाखाओं के वरिष्ठ अधिकारी एवं मण्डल रेलवे उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) मुरादाबाद मण्डल के सदस्य पवन कुमार जैन, अभिषेक शर्मा अमरोहा, रितेश कुमार आनंद शाहजहांपुर, चंद्रजीत सिंह सहारनपुर, सौरभ गुप्ता हरदोई, नवीन अग्रवाल हरदोई, शरद प्रताप सिंह बरेली, शाहबुद्दीन मुरादाबाद तथा नवीन कुमार दीक्षित शाहजहांपुर उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल