कैथल, 19 जनवरी (हि.स.)। जिले के सीवन क्षेत्र से अलग-अलग दो मामलों में पुलिस ने चार आरोपियों को काबू किया है, जिनके कब्जे से 2 किलो 480 ग्राम डोडापोस्त और 910 ग्राम गांजा फूल-पत्ती बरामद हुई है।
पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी इंस्पेक्टर रमेश चंद के नेतृत्व में एएसआई रामेहर सिंह की टीम गश्त के दौरान बस अड्डा गांव पौलड के पास मौजूद थी। इस दौरान टीम को सूचना मिली कि गांव कांगथली निवासी मंदीप शर्मा सैर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास खड़ा है और उसके पास नशीला पदार्थ डोडापोस्त है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को काले रंग की पॉलिथीन सहित काबू कर लिया। डीएसपी कुलदीप बेनीवाल के समक्ष तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 2 किलो 480 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना सीवन में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे न्यायालय में पेश कर पूछताछ की जा रही है।
इसी प्रकार थाना सीवन प्रबंधक एसआई पारस के नेतृत्व में एएसआई शीशपाल सिंह की टीम गश्त के दौरान रजबाहा पुलिया के पास गांव क्कयोर माजरा क्षेत्र में मौजूद थी। पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक बाइक पर सवार होकर जंगल के रास्ते से चीका की ओर नशीला पदार्थ बेचने जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर दोनों युवकों को काबू कर लिया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान वार्ड नंबर 5, चीका निवासी त्रिलोक और विकास के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 910 ग्राम गांजा फूल-पत्ती बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि यह गांजा गांव बरोट निवासी विकास से लिया गया था। इसके बाद पुलिस ने सप्लायर विकास को भी काबू कर लिया, जिसके कब्जे से 1500 रुपये ड्रग मनी बरामद हुई। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सीवन में मामला दर्ज कर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे



