युवक का शव नीम के पेड़ से लटकता मिला, जांच में जुटी पुलिस

कानपुर, 01 दिसंबर (हि.स.)। सचेण्डी थाना क्षेत्र के रैकेपुर गांव में साेमवार काे एक युवक का शव नीम के पेड़ से लटकता मिला। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस में घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल में जुट गई।

एडीसीपी कपिल देव सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान बिठूर के तिवारीपुर गांव के रहने वाले गौरव उर्फ मनीष (21) के रूप में हुई है। परिवार में पिता रामदत्त और छोटा भाई सौरभ है। परिजनों ने बताया कि रविवार को मनीष अपने तीन दोस्तों के साथ घर से घूमने की बात बोलकर निकला था। शाम तक वापस न आने पर परिजनों ने उसे इधर-उधर खोजा, लेकिन वह नहीं मिला। सोमवार को पुलिस काे उसकी मौत की सूचना मिली। परिजन गांव के ही लड़कों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

एडीसीपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर मनीष के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप