योग वैलनेस सेंटर में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, विद्यार्थियों और ग्रामीणों को दिए टिप्स

औरैया, 01 दिसम्बर (हि. स.)। राष्ट्रीय आयुष मिशन उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत संचालित योग वैलनेस सेंटर, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय औरैया में सोमवार को स्वास्थ्य जागरूकता के दो विशेष सत्र आयोजित किए गए। प्रथम सत्र आवास विकास कॉलोनी स्थित टारगेट डिफेंस एकेडमी में आयोजित हुआ, जिसमें योग इंस्ट्रक्टर योगेंद्र कुमार मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को संयमित जीवनशैली अपनाने के महत्व पर विस्तार से चर्चा की।

सर्दी के मौसम में स्वास्थ्य व्रत, सावधानियां, उचित दिनचर्या, सहजता और संयम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने सूक्ष्म व्यायाम, ताड़ासन और हास्य आसन का अभ्यास भी कराया। योगेंद्र मिश्रा ने कहा कि जितना व्यक्ति प्राकृतिक नियमों का पालन करेगा, उतना ही स्वस्थ और शांतिपूर्ण जीवन जी सकेगा।

द्वितीय सत्र राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में आयोजित हुआ, जहां करीब आधा सैकड़ा स्वस्थ व अस्वस्थ लोगों को बिना जांच और दवाइयों के केवल जीभ एवं शरीर की आकृति के आधार पर स्वास्थ्य मूल्यांकन की कला सिखाई गई। इस दौरान लगभग 45 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिला, जिनमें 37 नए और 18 पुराने मरीज शामिल रहे। कुल लाभार्थियों में 22 पुरुष और 23 महिलाएं रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार