मराठी के नाम पर हिंदू समाज को बांट रहे हैं शिवसेना यूबीटी और मनसे : नितेश राणे
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
मुंबई, 12 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने सोमवार को मुंबई में शिवसेना यूबीटी और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) पर मराठी के नाम पर हिंदू समाज को बांटने का आरोप लगाया है। नितेश राणे ने मुंबई के मतदाताओं को इस तरह के भ्रामक प्रचार से सावधान होने की अपील की है।
मंत्री नितेश राणे आज मुंबई में एक प्रचार सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिवसेना यूबीटी के नेता देश विरोधी ताकतों को खुश करने के लिए हिंदू समाज को विभाजित करने के लिए व्यक्तव्य दे रहे हैं । जबकि इन नेताओं के व्यक्तव्य का लाभ पाकिस्तान में बैठे देश विरोधी ताकतों को हो रहा है। नितेश राणे ने कहा कि मराठी हिंदू का समर्थन गैर मराठी के विरोध से सीधे हिंदू वोटों में विभाजन हो रहा है। यह सब उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे सिर्फ अपने राजनीतिक फायदे के लिए कर रहे हैं, जबकि इसका दूरगामी परिणाम भयंकर होने वाला है।
नितेश राणे ने कहा कि इन स्थितियों में मुंबई के मतदाताओं को सावधान हो जाना चाहिए और समझ लेना चाहिए कि शिवसेना यूबीटी और मनसे को दिया गया वोट सीधे देश विरोधी ताकतों को मजबूत करने वाला है। नितेश राणे ने मुंबई के विकास के लिए भाजपा गठबंधन दल को वोट करने की अपील की है। महाराष्ट्र में मुंबई नगर निगम सहित २९ नगर निगमों में मतदान 15 जनवरी को एक ही चरण़ में होगा और मतगणना 16 जनवरी को होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



