घर में मिला वृद्ध का सड़ा गला शव

हुगली, 01 दिसंबर (हि.स.)। जिले के हुगली-चुचुड़ा नगरपालिका इलाके में सोमवार सुबह एक घर से अचानक तेज दुर्गंध आने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब खिड़की तोड़कर घर के अंदर पहुंची, तो भीतर 68 वर्षीय वृद्ध शिबू देवनाथ का सड़ा-गला शव पड़ा मिला।

पड़ोसियों के अनुसार, शिबू देवनाथ पिछले कई दिनों से दिखाई नहीं दे रहे थे। इसी बीच सोमवार सुबह नगरपालिका के नाली मरम्मत कार्य के दौरान कर्मचारियों को घर से दुर्गंध का एहसास हुआ। उन्होंने तुरंत स्थानीय लोगों को खबर दी, जिसके बाद सभी वहां एकत्र हो गए और खिड़की से झांककर देखने पर शव पड़ा होने का पता चला।

स्थानीय लोगों ने बताया कि शिबू देवनाथ की पत्नी और बच्चे करीब चार साल पहले उन्हें छोड़कर कहीं और रहने चले गए थे। तब से वह घर में अकेले ही रह रहे थे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई दिनों से वह नजर नहीं आ रहे थे। किसी अनहोनी की आशंका थी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को इमामबाड़ा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

स्थानीय पार्षद अर्पिता साहा ने बताया, “सुबह इलाके के लोगों से सूचना मिली कि एक घर से तेज दुर्गंध आ रही है। पुलिस को बुलाया गया। बाद में पता चला कि मृत व्यक्ति नगरपालिका के अस्थायी कर्मचारी थे।”

उन्होंने यह कहा कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय